आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से ठीक पहले भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ी का बता दिया नाम, विलियमसन को तो यही तंग करेगा

आर अश्विन ने फाइनल से पहले कहा कि केन विलियमसन और रवींद्र जडेजा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे खिलाफ चूहे- बिल्ली का खेल खेलने के लिए जाने जाते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते केन विलियमसन

Highlights:

आर अश्विन ने जडेजा- विलियमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है

अश्विन ने कहा कि जडेजा और विलियमसन में कड़ी टक्कर होगी

भारत के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने केन विलियमसन और रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहा है, ये दोनों खिलाड़ी भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में कमाल कर सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन दोनों खिलाड़ियों को फाइनल का हीरो बताया है. 

अश्विन ने यह भी बताया कि विलियमसन जडेजा की गेंदबाजी से निपटने के लिए अपनी बल्लेबाजी तकनीक में किस तरह का बदलाव करते हैं. उन्होंने कहा, "जडेजा का सामना करते समय विलियमसन लेग स्टंप की ओर बढ़ते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जडेजा उन्हें परेशान कर रहे हैं." अश्विन ने यह भी बताया कि कीवी बल्लेबाज कभी-कभी आगे निकलकर गेंदबाज या एक्स्ट्रा कवर के ठीक ऊपर चिप शॉट खेलते हैं.

अश्विन- जडेजा के बीच होगी चूहे- बिल्ली की तरह टक्कर

यह बदलाव इन दो बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच की कड़ी टक्कर को दर्शाता है. अश्विन ने विलियमसन-जडेजा प्रतिद्वंद्विता की तुलना बिल्ली और चूहे के खेल से की. उन्होंने कहा, "विलियमसन जडेजा पर हावी होना चाहते हैं. दूसरी ओर, जडेजा भी अपनी लंबाई और गति में बदलाव करते हैं."

यह तुलना फाइनल मैच में उनके बीच की रणनीतिक गहराई को उजागर करती है. उन्होंने कहा, "वे बीच में टॉम और जेरी की तरह हैं. यह मुकाबला खेल का नतीजा तय कर सकता है." 

अश्विन ने जडेजा की गेंदबाजी टैलेंट की प्रशंसा की और उन्हें आम बाएं हाथ के स्पिनर से भी तेज बताया. उन्होंने कहा, "जड्डू के खिलाफ कट शॉट खेलना मुश्किल है और उसे स्वीप करना सचमुच असंभव है."

अश्विन ने कहा कि विलियमसन ने वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को अच्छी तरह से संभाला और अक्षर पटेल का शिकार बने, जबकि पिछले सप्ताह लीग चरण में भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान जडेजा उनके लिए सबसे कठिन चुनौती साबित हुए. विलियमसन ने 172 वनडे में 49.47 की औसत से 15 शतक और 47 अर्द्धशतक के साथ 7,224 रन बनाए हैं.

वर्तमान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी में, उन्होंने चार पारियों में 189 रन बनाए हैं. इस बीच, जडेजा ने 195 वनडे पारियों (सात चार विकेट हॉल और दो पांच विकेट हॉल) में 35.43 की औसत से 230 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में, उन्होंने चार विकेट (चार पारियां) लिए हैं. विलियमसन ने नौ वनडे पारियों में जडेजा के खिलाफ 159 रन बनाए हैं, जिसमें से दो बार वे उनके शिकार बने हैं.

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- तरीका देख लिया है, अब...

मोहम्‍मद शमी के रोजा ना रखने पर बवाल काटने वालों को हरभजन सिंह का करारा जवाब, बोले- आप घर पर बैठे हैं, मगर...

मोहम्‍मद आमिर क्‍या अगले साल खेलेंगे IPL? पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने ठोका भारतीय लीग के लिए एलिजिबल होने का दावा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share