'इनका पूरा परिवार दौड़ नहीं सकता', इमाम उल हक हुए रनआउट तो सुनील गावस्कर- रवि शास्त्री ने लिए मजे, इंजमाम उल हक को बीच में घसीटा

सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने इमाम उल हक और इंजमाम उल हक को ट्रोल कर दिया और कहा कि इनका पूरा परिवार ही दौड़ नहीं सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान इमाम उल हक, कमेंट्री में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री

Story Highlights:

सुनील गावस्कर ने इमाम उल हक के रनआउट पर बड़ा बयान दिया

गावस्कर ने कहा कि इनका पूरा परिवार दौड़ नहीं सकता है

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेल रही हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. इस बीच टीम के लिए ओपनिंग में बाबर आजम और इमाम उल हक आए. दोनों ने टीम की अच्छी शुरुआत की. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने बाबर आजम को 41 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अगले ओवर में अक्षर पटेल की डायरेक्ट हिट ने इमाम उल हक को रन आउट करवा मैदान से बाहर भेजा. 

गावस्कर ने किया ट्रोल

बता दें कि इमाम उल हक जैसे ही आउट हुए इस बीच कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक को ट्रोल कर दिया. इमाम के साथ इंजमाम इसलिए ट्रोल हुए क्योंकि वो भी इसी तरह से रनआउट होते थे. वहीं दोनों रिश्ते में चाचा- भतीजा लगते हैं. 

कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने इंजमाम उल हक को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. शास्त्री ने ऑन एयर गावस्कर से पूछा कि क्या रनआउट होना इनके परिवार में चलता है. इसके जवाब में गावस्कर ने कहा कि रनआउट होना पूरे परिवार में नहीं चलता है, बल्कि इनका पूरा परिवार ही दौड़ नहीं सकता. 

बता दें कि इमाम उल हक को टीम के भीतर तब शामिल किया गया जब फखर जमां पिछले मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. ऐसे में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने फैसला लिया कि वो पहले बैटिंग करेंगे. रिजवान ने टॉस के बाद कहा कि, हम पहले बैटिंग करेंगे. ये अच्छी पिच नजर आ रही है. हम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं. आईसीसी इवेंट के हिसाब से हर मैच हमारे लिए जरूरी है. इसलिए हम इस मैच को नॉर्मल ही रखेंगे. लड़कें कंडीशन समझते हैं और हमने अच्छा किया है. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय टीम ने अपनी पिछली टीम ही खिलाई है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ा जिम्मा होगा. 
 

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान के सामने मोहम्मद शमी कर बैठे ये बड़ी गलती, टीम इंडिया को ICC दे सकती है कड़ी सजा, भारत पर बीच मैच मंडराया ये खतरा!

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में उतरते ही हारी भारतीय टीम, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ये कभी नहीं भूल पाएंगे

अक्षर पटेल की चीते जैसी फुर्ती का शिकार बने इमाम उल हक़, सटीक थ्रो के आगे बेबस नजर आया पाकिस्तानी बैटर, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share