चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पर मुसीबत, पाकिस्‍तान के खिलाफ 23 मिनट के अंदर दो बार लगा झटका, एक ने तो टेंशन बढ़ा दी

टीम इंडिया पर पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपिंयस ट्रॉफी के मुकाबले में मुसीबत पर आ गई. 23 मिनट के अंदर टीम को दो बार झटका लगा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्‍मद शमी की चोट की जांच करते फिजियो

Highlights:

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत को डबल झटका.

मोहम्‍मद शमी ने अपने एक ओवर में फेंकी 11 गेंदें.

5वें ओवर में दर्द में दिखे शमी.

टीम इंडिया पर पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपिंयस ट्रॉफी के मुकाबले में मुसीबत पर आ गई. 23 मिनट के अंदर टीम को दो बार झटका लगा. दो में से एक झटके ने तो टीम की टेंशन ही बढ़ा दी है. चैंपिंयस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और रोहित शर्मा की टीम को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्‍तान टीम बैटिंग करने आई. भारतीय अटैक की शुरुआत मोहम्‍मद शमी ने की. शमी पर अटैक पर आए तो लग रहा था कि वो पाकिस्तान की ओपनिंग इमाम उल हक और बाबर आजम को पवेलियन भेजने की तैयारी करके आए हैं, मगर  इसके बाद जो हुआ, वो किसी को उम्‍मीद नहीं थी.

पारी के पहले ओवर में शमी ने 11 गेंदें फेंकी. इसके उन्‍होंने 5 वाइड फेंकी थी. पाकिस्‍तान के खिलाफ शमी की इस शुरुआत ने भारत को झटका दे दिया. पहले ही ओवर में पाकिस्‍तान  को छह रन मिल गए. शमी वनडे मैच में  वाइड और नॉ बॉल समेत एक ओवर में सबसे ज्‍यादा गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी के अलावा इरफान पठान और जहीर खान भी एक ओवर में 11 गेंद फें चुके हैं. यह भी दिलचस्‍प है कि तीनों बाद पारी के पहले ओवर में 11 गेंदें फेंकी गई. पठान ने 2006 में वेस्‍टइंडीज और जहीर ने 2003 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में 11 गेंदें फेंकी थी.

23 मिनट में दूसरा झटका

शमी के इस महंगे ओवर के झटके से टीम इंडिया अभी बाहर भी निकली नहीं थी कि कुछ ही मिनट में भारत को एक और झटका लगा. पारी के 5वें ओवर में शमी फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. शमी को टखने के पास कुछ तकलीफ महसूस हुई और वह सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए. भारतीय फिजियो उनके दाएं टखने की जांच करते हुए नजर आए थे. 

शमी के मैदान से बाहर जाने के बाद हर किसी की टेंशन बढ़ गई थी. इसके बाद शमी 8वें ओवर के बाद मैदान पर आए. पारी के 12वें ओवर में वह अटैक पर आए और काफी कमाल की गेंदबाजी की. उन्‍होंने महज तीन रन दिए. मैदान पर वापस आने के बाद उन्‍होंने दो और ओवर फेंके, जिसमें कुल पांच रन दिए. उन्‍होंने अपने शुरुआती पांच ओवर में कुल 18 रन दिए.

2023 वनडे वर्ल्‍ड कप में चोट लगने के कारण लगभग एक साल तक खेल से दूर रहने के बाद शमी ने टीम इंडिया में वापसी की थी. बांग्लादेश के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा था,जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए.चोट के कारण जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस के दौरान रोहित शर्मा का दर्द आया बाहर, कहा- ये हमारे लिए आसान नहीं था, लेकिन...

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को मिला बड़ा बूस्ट, जसप्रीत बुमराह टॉस से ठीक पहले स्टेडियम पहुंचे, भारत की प्लेइंग XI में...

IND vs PAK Playing XI: भारत से लड़ने के लिए पाकिस्तान अपनी टीम में इस धुरंधर को लाया, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग XI में क्या बदला और पहले बल्लेबाजी किसकी?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share