IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए कैसी होगी पिच? गेंदबाज ढहाएंगे कहर या बल्लेबाजों का होगा फायदा, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

भारत- न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जो फाइनल मुकाबला खेला जाना है वो दुबई की पिच पर होनी है.ये वही पिच होगी जिसपर भारत- पाकिस्तान की टक्कर हो चुकी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पिच इंस्पेक्शन के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

भारत- न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा

फाइनल मुकाबला उसी पिच पर होगा जिसपर भारत- पाकिस्तान का मैच हुआ था

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्ऱॉफी का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा या फिर गेंदबाज कहर ढहाएंगे. चलिए जानते हैं सबकुछ. कई रिपोर्ट्स में ये खुलासा हो चुका है कि फाइनल की पिच चुनी जा चुकी है. ऐसे में ये बिल्कुल फ्रेश होगी. इस पिच का इस्तेमाल भारत- पाकिस्तान मैच के दौरान किया गया था.

बता दें कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने दुबई की पिच के लिए दो हफ्ते की आराम पॉलिसी का सुझाव दिया था. लेकिन यहां ILT20 चल रहा है. इस बीच अथॉरिटी के पास एक ही ऑप्शन है कि वो इसी पिच का इस्तेमाल करे. ग्राउंड स्टाफ पहले ही पूरे मैदान और पिच के आसपास वाले एरिया पर पानी दे दिया. 

किसे मिलेगा फायदा

इस पिच की बात करें तो इसपर स्पिनर्स को फायदा मिलेगा. दुबई में पहले ही ज्यादा गर्मी है. ऐसे में स्पिनरों को फायदा मिल सकता है. पिछले कुछ दिनों से पिच को कवर किया गया है. ऐसे में शनिवार शाम तक पिच की झलक मिल सकती है. 

भारत- पाकिस्तान मैच के दौरान कैसी थी पिच?

भारत- पाकिस्तान मैच की बात करें तो इस पिच पर भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी. इसपर स्पिनर्स और पेसर्स दोनों को फायदा मिला था. कुलदीप यादव ने 3 विकेट और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए थे. बल्ले से विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी. कीवी टीम की बात करें तो माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर जैसे स्पिनर्स टीम के पास हैं. वहीं मैट हेनरी और विलियम ओ रोर्के पेस में हैं. भारत- पाकिस्तान मैच की बात करें तो ये दो 14 दिन पहले हुआ था. 

हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट में 119 बार आमने-सामने हुए हैं. भारत ने 61 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच सात मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मैच टाई हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेला है और एक-एक मैच जीता है. फिलहाल, भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में लगातार छह मैच जीत चुका है.
 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- तरीका देख लिया है, अब...

मोहम्‍मद शमी के रोजा ना रखने पर बवाल काटने वालों को हरभजन सिंह का करारा जवाब, बोले- आप घर पर बैठे हैं, मगर...

मोहम्‍मद आमिर क्‍या अगले साल खेलेंगे IPL? पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने ठोका भारतीय लीग के लिए एलिजिबल होने का दावा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share