'टीम इंडिया को हराने से ज्यादा महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी जीतना', पाकिस्तान के सलमान आगा ने भारत को चेताया, कहा - इंडिया को हराने के...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर पाकिस्तान के सलमान आगा ने कही दिल की बात.

Profile

SportsTak

सलमान आगा और केएल राहुल

सलमान आगा और केएल राहुल

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकबला

पाकिस्तान के सलमान आगा ने दी बड़ी चेतावनी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के आधार पर दुबई के मैदान में खेलेगी. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा और इस मैच से पहले पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी अलमान आगा ने टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली. 

सलमान आगा का बड़ा बयान 


पाकिस्तान में खेली जाने वाली ट्राई नेशन सीरीज में साउथ अफ्रीका के सामने वनडे शतक जड़ने वाले सलमान आगा फॉर्म में चल रहे हैं. सलमान ने पाकिस्तान क्रिकेट के पॉडकास्ट में कहा, 

मैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साहित हूं क्योंकि पाकिस्तान द्वारा आईसीसी इवेंट की मेजबानी करना बेहद ही ख़ास है. लाहौर से होने के कारण, अपने होम टाउन में ट्रॉफी उठाना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा. पाकिस्तान की टीम में इसे जीतने की क्षमता है. 

वहीं भारत से होने वाले महामुकाबले को लेकर सलमान ने आगे कहा, 

भारत-पाकिस्तान मुकाबले का माहौल काफी अलग होता है. जैसा कि सभी कहते हैं कि ये दुनिया का सबसे बड़ा मैच है. लेकिन बात ये है कि वो सिर्फ़ एक मैच है, इसलिए मेरे हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी जीतना उस एक मैच को जीतने से ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

 

 


सलमान ने हालांकि टीम इंडिया के सामने मैच जीतने पर जोर देते हुए कहा, 

अगर वो जीत जाए और चैंपियंस ट्रॉफी ना जीते तो कोई फ़ायदा नहीं. अगर हम अल्लाह ना करे उनसे मैच हारते भी हैं और चैंपियंस ट्रॉफी जीतते हैं, तो मेरे ख्याल से मेरे लिए वो सबसे बड़ी चीज है. लेकिन हम सभी भारत के खिलाफ मैच को हर हील में जीतना चाहते हैं. मैं भी उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share