अफगानिस्‍तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर रो पड़े जो रूट, इंग्‍लैंड के ड्रेसिंग रूम में पसरे मातम का Video वायरल

अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया है, जिसके बाद जो रूट अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

अफगानिस्‍तान से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जो रूट

Highlights:

अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया.

इंग्‍लैंड के लिए जो रूट ने शतक लगाया था.

अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया है, जिसके बाद जो रूट अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए और ड्रेसिंग रूम में रोने लगे. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के हाथों आठ रन से हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जो रूट अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए. रूट ने 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जमाया था, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं  दिल पाए. 


इंग्‍लैंड की टीम लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट में नॉकआउट में जगह बनाने से चूक गई. इससे पहले वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 और टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भी इंग्लिश टीम चूक गई थी. अपनी टीम को एक बार फिर टूर्नामेंट से बाहर होते देख रूट बुरी तरह से टूट गए और ड्रेसिंग रूम में रोने लगे.इंग्लैंड के लक्ष्य से चूकने पर वह अपने आंसू नहीं छिपा सके. इंग्लैंड को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था,  जहां टीम 351 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही थी. 

 

बर्बाद गया जो रूट का शतक


अफगानिस्तान की जीत के असली हीरो इब्राहिम जादरान रहे, जिन्होंने 177 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान को 325 रन बनाने में मदद की. इसके बाद  अफगान गेंदबाजों ने स्‍कोर का बचाव किया. अफगानिस्तान ने ICC ODI इवेंट में इंग्लैंड पर अपनी लगाकर दूसरी जीत दर्ज की. इंग्लैंड को 2023 के वनडे विश्व कप में भी अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 120 रन बनाए, मगर उनके अलावा कोई और बल्‍लेबाज 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया.

अफ़गानिस्तान के पास अब सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का अच्छा मौक़ा है. अपने आखिरी ग्रुप मैच में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों में से जो भी टीम जीत दर्ज करेगी,वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा - सेमीफाइनल में कौन जाएगा ये तो...

पैट कमिंस के बाद मिचेल स्‍टार्क के चैंपियंस ट्रॉफी ना खेलने को लेकर बड़ा खुलासा, ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने खुद बताई वजह

अफगानिस्तान के कोच ने इंग्लैंड को बाहर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी धमकी! कहा - पहले पार्टी करेंगे और फिर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share