'रोहित शर्मा ने गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया', भारत से हार के बाद सदमे में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर, बोले - उसने अकेले ही...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के सामने फाइनल मुकाबले में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया विस्फोटक बयान.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma and Mitchell Santner

रोहित शर्मा और मिचेल सैंटनर

Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती चैंपियंस ट्रॉफी

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर रोहित की बैटिंग से घबराए

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी और उसने अजेय रहते हुए न्यूजीलैंड को धूल चटाई. रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को वापसी करने का मौका नहीं दिया और शुरू से ही धमाकेदार हवाई शॉट्स लगाते हुए 76 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने 252 रन के चेज को आसानी से हासिल कर लिया. ऐसे में भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी रोहित शर्मा की ताकत को सबके सामने स्वीकार कर लिया. 


मिचेल सैंटनर ने रोहित पर क्या कहा ?

दुबई के मैदान में टीम इंडिया से हार के बाद रोहित शर्मा को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, 

 मेरे ख्याल से अगर आप टूर्नामेंट से पहले उनसे पूछेंगे कि किस मैच में वह सबसे अधिक रन बनाना चाहते हैं. तो वह फाइनल का ही नाम लेंगे. वो जिस तरह से शुरुआत में आकर बैटिंग करते हैं, उससे गेंदबाजों में खौफ पैदा हो जाता है. वो बहुत ही अधिक अग्रेसिव हैं और शुभमन गिल खराब गेंद का इंतजार करते हैं. लेकिन रोहित शर्मा गेंदबाज को उनकी लेंथ से पिक करके बाहर मारते हैं. 


मिचेल सैंटनर ने आगे कहा, 

मुझे लगता है कि वो जिस तरह से खेलते हैं, उससे आप कई बार असफल हो सकते हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने जो किया कमाल था. आप वाकई अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दे सकते है. इससे आप गेम में खुद को आगे रख सकते हैं. रोहित और गिल के बीच जब 100 रन की साझेदारी हो गई थी. वहीं से हम पीछे हो गए थे. अंत में यही कहना चाहूंगा कि वो जिस तरह से खेलते हैं अकेले पूरे मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं. 


भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 76 रन की पारी खेलकर स्टेज सेट कर दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई. जिससे भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल किया. 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की गलती पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - 2023 वर्ल्ड कप के बाद अब मैं आया तो...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में किसे मिला मेडल? विराट-रोहित खड़े रहे किनारे, देखें VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share