भारत से हारने के 4 दिन बाद पाकिस्तानी कोच का नया बहाना, कहा- आप 6 महीने ले लो, लेकिन...

पाकिस्‍तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. भारत के हाथों हार के बाद ग्रुप स्‍टेज में ही उसका सफर खत्‍म हो गया. अब मोहम्‍मद रिजवान की टीम का इस टूर्नामेंट में आखिरी मुकाबला बांग्‍लादेश के साथ है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

शाहीन शाह अफरीदी के विकेट का जश्‍न मनाते कुलदीप यादव

Highlights:

पाकिस्‍तानी कोच माना कि टीम ने खराब प्रदर्शन किया.

कोच ने टीम के खराब प्रदर्शन का जिम्‍मेदार चोट को ठहराया.

पाकिस्‍तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. भारत के हाथों हार के बाद ग्रुप स्‍टेज में ही उसका सफर खत्‍म हो गया. अब मोहम्‍मद रिजवान की टीम का  इस टूर्नामेंट में  आखिरी मुकाबला बांग्‍लादेश के साथ है. दोनों के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला जाना है, मगर बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो गया. खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे. इस बीच पाकिस्‍तान के सहायक कोच  अजहर महमूद ने पाकिस्‍तान टीम के प्रदर्शन पर बड़ी बात कही. उन्‍होंने भारत से हारने चार दिन बाद नया बहाना भी बनाया. 

अजहर महमूद ने स्‍वीकार किया कि उनकी टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया. उनकी टीम पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर रही है.उनका कहना है कि वनडे फॉर्मेट में उनकी टीम अच्‍छा क्रिकेट खेली है. उन्‍होंने टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर नया बहाना बनाया और चोट को जिम्‍मेदार ठहराया.उन्‍होंने कहा- 

हमने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हमने इस फॉर्मेट में अच्छा क्रिकेट खेले हैं, लेकिन टूर्नामेंट में चोटों के कारण यह अच्छा नहीं रहा. भारत के खिलाफ हमने खुद पर बहुत दबाव लिया, लेकिन हम जानते हैं कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है. हमने पिछले चार बार आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. यह हमारे लिए चौंकाने वाला रहा है, लेकिन आप देखिए कि इसमें कितनी काट-छांट और बदलाव हुए हैं. यह आइडियल नहीं हैं. हमें भरोसा करने की जरूरत है.

 

इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते समय बहुत दबाव होता है. अगर आप किसी को मौका देते हैं तो उसे छह से आठ महीने दें और आपको परिणाम मिलेंगे. कोई भी हो. यहां आपके पास दो खराब मैच हैं, लोग कहते हैं कि उन्हें बाहर कर दो. आप प्रतिभा की पहचान करने में 6 महीने लगा ले लो, लेकिन आपको उस पर टिके रहने की जरूरत है. 

पाकिस्‍तान की नजर बांग्‍लोदश को हराकर इस टूर्नामेंट से विजयी विदाई लेने पर है, मगर अजहर महमूद को मैच की संभावना काफी कम नजर आ रही है. उनका कहना है कि वह पिंडी के मौसम का पूर्वानुमान नहीं लगा सकते. मौसम बहुत अच्छा नहीं लग रहा. कोई नहीं जानता कि मैच हो पाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें :- 

जॉस बटलर से छीनी जाएगी इंग्लैंड की कप्तानी! माइकल वॉन ने चैंपियंस ट्रॉफी की नाकामी के बाद बताया बलि का बकरा, बोले- मान लो कि अब...

मेजबान पाकिस्तान क्यों हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, कोच ने अब जाकर बताई ये 5 वजह, अनजाने में खुद को ही लपेट लिया

IPL 2025 सीजन के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़ा सितारा बल्लेबाज, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share