पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. भारत के हाथों हार के बाद ग्रुप स्टेज में ही उसका सफर खत्म हो गया. अब मोहम्मद रिजवान की टीम का इस टूर्नामेंट में आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ है. दोनों के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला जाना है, मगर बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो गया. खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे. इस बीच पाकिस्तान के सहायक कोच अजहर महमूद ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर बड़ी बात कही. उन्होंने भारत से हारने चार दिन बाद नया बहाना भी बनाया.
ADVERTISEMENT
अजहर महमूद ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उनकी टीम पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है.उनका कहना है कि वनडे फॉर्मेट में उनकी टीम अच्छा क्रिकेट खेली है. उन्होंने टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर नया बहाना बनाया और चोट को जिम्मेदार ठहराया.उन्होंने कहा-
हमने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. हमने इस फॉर्मेट में अच्छा क्रिकेट खेले हैं, लेकिन टूर्नामेंट में चोटों के कारण यह अच्छा नहीं रहा. भारत के खिलाफ हमने खुद पर बहुत दबाव लिया, लेकिन हम जानते हैं कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है. हमने पिछले चार बार आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. यह हमारे लिए चौंकाने वाला रहा है, लेकिन आप देखिए कि इसमें कितनी काट-छांट और बदलाव हुए हैं. यह आइडियल नहीं हैं. हमें भरोसा करने की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते समय बहुत दबाव होता है. अगर आप किसी को मौका देते हैं तो उसे छह से आठ महीने दें और आपको परिणाम मिलेंगे. कोई भी हो. यहां आपके पास दो खराब मैच हैं, लोग कहते हैं कि उन्हें बाहर कर दो. आप प्रतिभा की पहचान करने में 6 महीने लगा ले लो, लेकिन आपको उस पर टिके रहने की जरूरत है.
पाकिस्तान की नजर बांग्लोदश को हराकर इस टूर्नामेंट से विजयी विदाई लेने पर है, मगर अजहर महमूद को मैच की संभावना काफी कम नजर आ रही है. उनका कहना है कि वह पिंडी के मौसम का पूर्वानुमान नहीं लगा सकते. मौसम बहुत अच्छा नहीं लग रहा. कोई नहीं जानता कि मैच हो पाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा सितारा बल्लेबाज, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी