चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. धवन का कहना है कि दोनों ने फॉर्म हासिल कर ली हैं और अब दोनों को रोकना मुश्किल है. धवन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने 10 मैचों में 77.88 की औसत से 701 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं. 2013 और 2017 एडिशन में वह ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.
ADVERTISEMENT
धवन का कहना है कि उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी बहुत मायने रखती है. उनका कहना है कि टूर्नामेंट में टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी बहुत खलेगी, लेकिन टीम के हालिया फॉर्म और कई मैच विजेता खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके पास टूर्नामेंट जीतने का शानदार मौका है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से होगा. जबकि टीम इंडिया इसके अगले दिन यानी 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. आईसीसी के कॉलम में धवन ने लिखा-
मेरी चिंता यह है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी कमी खलेगी और मुझे लगता है कि उन्हें इसका असर दिखेगा.
रोहित और कोहली की फॉर्म पर भी धवन ने बड़ी बात कही. दोनों लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, मगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों ने फॉर्म हासिल की. दूसरे वनडे में रोहित ने शतक और कोहली तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया. दोनों की फॉर्म पर धवन ने कहा-
रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल कर लिया है, विराट कोहली भी हैं. वे एक बेहतरीन टीम हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होगा.
धवन का कहना है साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान पाकिस्तान जैसी टीमों की बड़ी टक्कर देने वाले हैं. साउथ अफ्रीका के पास टूर्नामेंट जीतने के लिए अनुभव, मजबूती और कागिसो रबाडा जैसे एक्स फेक्टर खिलाड़ी सभी जरूरी चीजें हैं. जबकि पाकिस्तान को घरेलू परिस्थितियों में हराना मुश्किल होगा और न्यूजीलैंड भी हमेशा ही जीत के करीब रहती है. ऑस्ट्रेलिया को लेकर धवन का कहना है कि भले ही उस टीम को श्रीलंका में हुई सीरीज में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उनके पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया के जोखिमभरे फैसले का रियलिटी चेक, प्रैक्टिस सेशन के बाद रात में आई राहत वाली खबर, Video
ADVERTISEMENT