विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में गरजा. नतीजा रहा कि भारतीय टीम बड़े आराम से जीत गई. इस परिणाम ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया तो पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने में अहम काम किया. लेकिन विराट कोहली आगे आने वाले नॉकआउट मैचों को लेकर किसी तरह की सुस्ती नहीं बरत रहे हैं. वे अपने रनों की रंगत को बनाए रखने के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस में पूरा जोर लगा रहे हैं. पाकिस्तान पर जीत के दो दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय खिलाड़ी फिर से प्रैक्टिस के लिए उतरे और इसमें कोहली की मेहनत साफ दिख रही थी.
ADVERTISEMENT
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि कोहली स्पिन बॉलर्स के सामने फंसते हैं और अधिकतर समय उनके ही शिकार बनते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने इस सिलसिले को तोड़ा था और अबरार अहमद, खुशदिल शाह व आगा सलमान जैसे बॉलर्स को बढ़िया अंदाज में सामना किया था. अब न्यूजीलैंड से भारत का अगला मैच है जो टूर्नामेंट में आखिरी ग्रुप स्टेज मैच रहेगा. कीवी टीम के पास मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स जैसे कमाल के फिरकी बॉलर हैं. इनका सामना करने के लिए कोहली ने नेट्स प्रैक्टिस में पसीना बहाया.
कोहली ने घंटेभर तक किया फिरकी बॉलर्स का सामना
कोहली ने करीब तीन घंटे तक चले प्रैक्टिस सेशन के दौरान घंटेभर तक स्पिनर्स का सामना किया. उन्होंने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का पहले सामना किया. इनके अलावा आधे घंटे तक स्पिन कराने वाले नेट बॉलर्स की गेंदों को खेला. स्पिनर्स के साथ ही कोहली ने तेज गेंदबाजों का सामना भी किया. इसके तहत मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की गेंदों को खेला. शमी इस दौरान पूरे रंग में दिखे. उनकी कुछ गेंदों ने कोहली को छकाया और वे उनके पैड्स पर जाकर लगी.
रोहित शर्मा-शुभमन गिल की प्रैक्टिस से दूरी
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा सक्रिय नहीं रहे. वे हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. माना जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड से मुकाबला मिस कर सकते हैं. वहीं उपकप्तान शुभमन गिल तो प्रैक्टिस के लिए आए ही नहीं. वे बीमार बताए जाते हैं. अच्छी बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वे पिछले दिनों बीमार पड़ गए थे.
- जॉस बटलर से छीनी जाएगी इंग्लैंड की कप्तानी! माइकल वॉन ने चैंपियंस ट्रॉफी की नाकामी के बाद बताया बलि का बकरा, बोले- मान लो कि अब...
- मेजबान पाकिस्तान क्यों हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, कोच ने अब जाकर बताई ये 5 वजह, अनजाने में खुद को ही लपेट लिया