Deodhar Trophy : SRH के गेंदबाज का कहर, 101 रनों पर नॉर्थ ईस्ट जोन को किया ढेर, 9 विकेट से जीती नॉर्थ जोन

देवधर ट्रॉफी में मयंक मार्कंडे ने चार विकेट लेकर अपनी टीम को मैच जिता डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले धाकड़ स्पिनर मयंक मार्कंडे (Mayank Markande) ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से कहर बरपा डाला. मयंक ने नॉर्थ जोन से खेलते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. जिससे उनकी टीम महज 101 रनों पर सिमट गई और नॉर्थ जोन की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर आसानी से 102 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.

 

मयंक ने चटकाए चार विकेट 


पुडुचेरी के मैदान पर नॉर्थ ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इसका फायदा नॉर्थ जोन के गेंदबाजों ने उठाया. नॉर्थ जोन से खेलने वाले मयंक मार्कंडे ने अपनी फिरकी गेंदबाजी का जादू चलाया और अपनी गेंदों के आगे किसी को भी टिकने नहीं दिया. जिससे नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम 101 रनों पर सिमट गई और उनके कप्तान लंग्लोन्याम्बा ही सबसे अधिक 69 गेंदों में 4 चौके से 36 रन बना सके. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. मयंक ने 9.1 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि 6 ओवर के स्पेल में मयंक यादव ने भी 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

 

9 विकेट से जीती नॉर्थ जोन 


102 रनों के लक्ष्य का नॉर्थ जोन ने आसानी से पीछा किया. हालांकि 9 रन के कुल स्कोर पर उनके सलामी बल्लेबाज शुभम खजुरिया (6 रन) रन आउट हो गए. इसके बाद नंबर तीन पर खेलने वाले हिमांशु राणा और अन्य सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर टीम को जीत दिला डाली. हिमांशु ने जहां 33 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के से 52 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 35 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के से 40 रन नाबाद बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 
जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा
कपिल देव के टीम इंडिया को घमंडी बताने पर रवींद्र जडेजा का पलटवार, बोले- किसी ने अपनी जगह फिक्स नहीं मानी, जब हम हारते हैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share