Duleep Trophy: IPL के बाद बुरी तरह फ्लॉप हुए रिंकू सिंह, जीत के करीब पहुंची धोनी के चेले की टीम

दलीप ट्रॉफी में एक्शन जारी है और कई खिलाड़ी हैं जो दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन कुछ आईपीएल स्टार ऐसे भी हैं जो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दलीप ट्रॉफी (Duleep Tropy) के क्वार्टफाइनल में नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन की एक तरफ टक्कर चल रही है. जबकि दूसरी तरफ सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन आपस में टकरा रहे हैं. तीसरे दिन का स्टम्प्स हो चुका है जहां चारों टीमों को अब नतीजे का इंतजार है. नॉर्थ ईस्ट जोन को जीत के लिए 608 रन बनाने हैं जबकि नॉर्थ जोन को सिर्फ 7 विकेट और चाहिए. वहीं सेंट्रल और ईस्ट में ईस्ट जोन को जीत के लिए बस 231 रन बनाने हैं. हालांकि टीम के 6 विकेट गिर गए हैं और सेंट्रल जोन जीत के करीब है.


बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के चार विकेट की बदौलत सेंट्रल जोन शुक्रवार को यहां दलीप ट्राफी क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन स्टंप तक ईस्ट जोन के 69 रन पर छह विकेट झटकने से जीत के करीब पहुंच गया. ईस्ट जोन को जीत के लिए 300 रन का लक्ष्य मिला जिससे वह 231 रन से पिछड़ रहा है और उसके चार विकेट बाकी हैं.

 

सौरभ की फिरकी में फंसे बल्लेबाज

 

सौरभ के साथ साथ ईस्टन जोन ने अपने बल्लेबाजों की बदौलत दबदबा बनाया. दूसरी पारी में टीम 239 रन पर सिमट गयी जिससे उसकी कुल बढ़त 299 रन की हो गयी. सेंट्रल जोन ने बिना विकेट गंवाये 64 रन से आगे खेलना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (68 रन, सात चौके) और विवेक सिंह (56 रन, चार चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभायी.

 

इन दोनों के आउट होने के बाद सारांश जैन (32 रन) और शुभम शर्मा (23 रन) ने उपयोगी योगदान दिए. पर ईस्ट जोन की बल्लेबाजी दूसरी बार सौरभ के खिलाफ चरमरा गयी. स्टंप तक रियान पराग छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 

रिंकू सिंह का फ्लॉप खेल

 

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया था. लेकिन अब दलीप ट्रॉफी की दोनों पारियों में ये बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहा है. रिंकू सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे हैं. पहली पारी में इस बल्लेबाज ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में रिंकू सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रिंकू सिंह ने आईपीएल के 14 मैचों में 474 रन बनाए थे.


नॉर्थ ईस्ट जोन को बेहद बड़ा लक्ष्य

 

नॉर्थ जोन शुक्रवार को यहां दलीप ट्राफी के क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 259 रन पर घोषित कर 665 रन की विशाल बढ़त बनाकर नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रहा है. नॉर्थ जोन के गेंदबाजों ने विशाल बढ़त का फायदा उठाते हुए स्टंप तक नॉर्थ ईस्ट जोन के 58 रन तक तीन विकेट झटक लिये जिससे वह 607 रन से पिछड़ रही है.

सिद्धार्थ कौल की अगुआई वाले नॉर्थ जोन के गेंदबाजी आक्रमण ने नॉर्थ ईस्ट जोन को पहली पारी में 134 रन पर समेट दिया जिससे टीम ने 406 रन की बढ़त हासिल की. पहली पारी की विशाल बढ़त के बावजूद नॉर्थ जोन ने फॉलो आन नहीं दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें उसके बल्लेबाजों ने शुरूआती झटकों के बाद अच्छा खेल दिखाया.

 

पहली पारी के शतकवीर ध्रुव शोरे और निशांत सिंधू सस्ते में 11 और तीन रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. इससे टीम ने 23 रन पर दो विकेट गंवा दिये. लेकिन अंकित कलसी और प्रभसिमरन सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 15 से ज्यादा ओवर में 83 रन की भागीदारी निभायी. कलसी 49 और प्रभसिमरन सिंह 59 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे. नॉर्थ जोन का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन था और पूर्वोत्तर की टीम की पारी को समाप्त करने की योजना बना रही थी जो कारगर नहीं हो सकी.

 

जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत

 

नॉर्थ जोन के कप्तान जयंत यादव (नाबाद 55 रन) और अंकित कुमार (70 रन) ने छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा की. अंकित के आउट होते ही नॉर्थ जोन ने पारी घोषित कर दी. अब टीम को जीत के लिए सात विकेट की दरकार है.

 

ये भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने पिच पर की ऐसी हरकत, क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ अब तक ऐसा, फैंस भी हैरान, VIDEO

Nathan Lyon Injury Update : ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, लॉर्ड्स टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करेंगे नाथन लायन, एशेज सीरीज से हो सकते हैं बाहर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share