IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. चौथा टेस्ट रांची में खेला जाना है लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रांची टेस्ट मिस करने जा रहे हैं. इस खबर से सबसे ज्यादा राहत बेन स्टोक्स एंड कंपनी को मिलेगी. बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिया जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट में हिस्सा लेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT
चौथे टेस्ट से बाहर होंगे बुमराह
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी. टीम इंडिया 20 फरवरी को राजकोट से उड़ान भरेगी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह 4 घंटे की ड्राइव कर सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. हालांकि उनके अलावा और किसी खिलाड़ी के राजकोट टेस्ट मिस करने की खबर नहीं है. बुमराह को इसलिए भी आराम दिया जा रहा है जिससे उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके. भारतीय टीम के लिए फिलहाल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही हैं. इस गेंदबाज ने पूरी सीरीज में कुल 17 विकेट लिए हैं. अब तक बुमराह तीन मैचों में 80.5 ओवर फेंक चुके हैं.
बता दें कि मोहम्मद सिराज को भी विशाखापत्तनम टेस्ट में आराम दिया गया था. ऐसे में मैनेजमेंट बुमराह के बदले किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाएगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. मुकेश कुमार को पहले ही तीसरे टेस्ट से रिलीज कर दिया गया है जिससे वो बंगाल के लिए रणजी में हिस्सा ले सकें. ऐसे में चौथे टेस्ट में वो रांची में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं.
भारत की सबसे बड़ी जीत
राजकोट टेस्ट की बात करें तो भारत ने रविवार को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. यह रनों के मामले में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत थी, जिसने 2021 में न्यूजीलैंड पर 372 रन की जीत को पीछे छोड़ दिया. 557 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने वाली इंग्लैंड की टीम आखिरी पारी में पूरी तरह पस्त हो गई. इंग्लैंड चौथे दिन 39.4 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गया.
भारत के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 12.4 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिए. सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सबसे खराब बैटिंग की जिसमें 10वें नंबर के मार्क वुड (33) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT