IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट से ध्रुव जुरेल इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत कर सकते हैं. टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से केएस भरत को बाहर बैठा सकता है. पहले दो टेस्ट में वे बैटिंग और कीपिंग में ढीले नज़र आए थे. ऐसे में यूपी से आने वाले जुरेल को मौका दिया जा सकता है. उन्हें अप्रत्याशित तौर पर भारत इंग्लैंड टेस्ट के लिए दूसरे विकेटकीपर के तौर चुना गया था. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम ने भरत, इशान किशन और केएल राहुल को आजमाया है लेकिन कोई भी मैनेजमेंट का भरोसा पूरी तरह से हासिल नहीं कर सका. ऐसे में नए चेहरों की तरफ रुख किया गया. भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट 5 फरवरी से है.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट का शायद भरत से भरोसा उठ गया है. वे अभी तक सात टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन किसी भी उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाए. रिपोर्ट में लिखा है कि भरत की बैटिंग औसत से नीचे रही है और कीपिंग भी बहुत अच्छी नहीं है. वह मौकों का सही से फायदा नहीं ले पाया है. दूसरी तरफ जुरेल प्रतिभाशाली है और उसका एटीट्यूड भी अच्छा है. उसका भविष्य उज्जवल लगता है. उसने उत्तर प्रदेश, इंडिया ए और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बढ़िया खेल दिखाया है. राजकोट में उनका टेस्ट डेब्यू चौंकाएगा नहीं.
भरत का टेस्ट रिकॉर्ड निराशाजनक
केएस भरत ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 23 की औसत से 92 रन बनाए हैं. उनके पास मौके आए थे जहां वे बड़े रन बनाते हुए टीम इंडिया में जगह पक्की कर सकते थे. अभी तक टेस्ट करियर में उन्होंने सात टेस्ट में 20.09 की औसत से 221 रन ही बनाए हैं. एक भी अर्धशतक उनके नाम नहीं हैं. उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से डेब्यू किया था. फिर जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी खेले थे.
जुरेल का फर्स्ट क्लास करियर शानदार
जुरेल ने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और 46.47 की औसत से 790 रन बनाए हैं. एक शतक और पांच अर्धशतक वे इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ तेजतर्रार फिफ्टी लगाई थी. इससे पहले दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर ए टीम के खिलाफ 69 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढे़ं
IND vs ENG: धोनी नहीं बल्कि इस देश का विकेटकीपर है सबसे तेज, पूर्व क्रिकेटर बोला- 'उसके जैसा कोई नहीं कर सकता'
IND vs ENG, Exclusive: तीसरे टेस्ट से पहले अंग्रेज बल्लेबाजों की टेंशन हुई दोगुनी, राजकोट पिच को लेकर आई अहम अपडेट, जानें पूरा मामला