IND vs ENG: क्या कुलदीप यादव के चलते 90 रन बनाने में कामयाब हुए ध्रुव जुरेल? गेंदबाज का बड़ा खुलासा

IND vs ENG: भारत की पहली पारी में ध्रुव जुरेल के 90 रन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित हुए. कुलदीप यादव ने जुरेल का पूरा साथ दिया और टीम के लिए जरूरी 28 रन बनाए.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल

कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल

Story Highlights:

IND vs ENG: भारत को मुश्किलों से निकालने में ध्रुव जुरेल की 90 रन की पारी बेहद अहम थी

IND vs ENG: कुलदीप यादव ने भी अब जुरेल की 90 रन की पारी की जमकर तारीफ की है

IND vs ENG: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने रांची के मैदान पर मैच बदलने वाली साझेदारी कर  कमाल कर दिया और भारत को बैकफुट पर नहीं जाने दिया. भारत ने दिन की शुरुआत 7 विकेट और 219 रन से की थी. इस दौरान क्रीज पर जुरेल और कुलदीप यादव मौजूद थे. जुरेल ने इस दौरान इंटरनेशनल करियर का अपना पहला अर्धशतक ठोका और बाद में वो 90 रन बनाने में कामयाब रहे. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया पहली पारी में 307 रन बना गई.

 

लेकिन इन सबके बीच अब कुलदीप यादव ने जुरेल की बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. कुलदीप ने जुरेल की बैटिंग की तारीफ की है और कहा है कि उनके साथ बल्लेबाजी कर उन्हें काफी मजा आया. बता दें कि दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए कुल 77 रन की साझेदारी की. इस तरह दोनों की बैटिंग के चलते टीम इंडिया दबाव से निकलने में कामयाब रही.

 

 

 

लगातार बात करने से उन्हें फायदा होता है


इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाई. आर अश्विन ने 51 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए और इस तरह 145 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने जुरेल को लेकर कहा कि उनके पिता फौज में हैं. ऐसे में इस अर्धशतक को उन्होंने अपने पिता के नाम किया है. लेकिन यहां सच्चाई यही है कि अगर आप जुरेल के साथ लगातार बात करते रहेंगे तो वो काफी ज्यादा रिलैक्स रहते हैं. मैं जब से उनके साथ खेल रहा हूं तब से उनपर मुझे भरोसा है.  मुझे पता है कि वो कैसी बल्लेबाजी करते हैं.

 

मुझे लगा था वो शतक बना लेंगे: कुलदीप


कुलदीप यादव ने आगे कहा कि मुझे लगा था कि वो शतक बना लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए उनकी पारी बेहद अहम थी. ये उनका पहला शतक भी हो सकता है. कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी बात की और कहा कि जब आप चार विकेट लेते हैं तो आपको उम्मीद होती है कि आप 5 विकेट हॉल ले सकते हैं. लेकिन मैंने जो भी किया उससे खुश हूं. बता दें कि कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टली और ओली रॉबिंसन को आउट किया. 
 

ये भी पढ़ें:

PSL 2024: 52 गेंदों में अफ्रीकी क्रिकेटर ने जड़ा टूर्नामेंट का पहला शतक फिर भी हार गई टीम, बाबर- अयूब के बूते पेशावर की जीत

PSL 2024 : रिजवान और हेंड्रिक्स की तूफानी बैटिंग से जीती मुल्तान, क्वेटा को 13 रन से चखाया हार का स्वाद

WPL 2024, MI vs GG : शबनिम और एमिलिया के कहर से 126 पर ढेर हुई गुजरात, मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत के धमाके से लगातार जीता दूसरा मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share