इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी है. भारत ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. हालांकि धर्मशाला के मैदान पर अभी भी सीरीज का 5वां और आखिरी मैच खेला जाना बाकी है. भारतीय टीम ने रांची टेस्ट पर 5 विकेट से कब्जा कर लिया. पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजों ने अंग्रेजों को बैजबॉल का स्वाद चखा दिया. इस सीरीज जीत के साथ भारत ने घर पर 17वीं सीरीज जीत दर्ज कर ली है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2012 में टीम इंडिया को सीरीज हार मिली थी. एलेस्टर कुक उस दौरान टीम की कमान संभाल रहे थे. उस सीरीज में टीम को 2-1 से हार मिली थी. लेकिन इस सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार तीन टेस्ट पर कब्जा जमा लिया. रांची टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड से जीत छीन ली. हार के बाद बेन स्टोक्स ने बड़ा खुलासा किया और ये बताया कि इंग्लैंड को आखिर किन तीन भारतीय खिलाड़ियों के चलते हार मिली.
इन तीनों के चलते हमें हार मिली: बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी कई युवा टैलेंट सामने आए हैं. मैं टेस्ट क्रिकेट का बेहद बड़ा फैन हूं. हमने इस दौरान अच्छा खेल दिखाया है. हालांकि अश्विन, कुलदीप और जडेजा के सामने हम कुछ खास नहीं कर पाए और उनके खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल था. हमने ये सोचा नहीं था कि पिच समय के साथ ठीक हो जाएगी लेकिन आज हमने वो देख लिया.
हार के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि मेरे लिए ये एक शानदार टेस्ट मैच था. हालांकि स्कोरबोर्ड को मैं ज्यादा क्रेडिट नहीं देना चाहूंगा. मैं यहां अपने स्पिनर्स को सबसे ज्यादा श्रेय देना चाहता हूं. उनके करियर के शुरुआत में ही उनपर इस तरह का दबाव आ गया जिससे उन्होंने काफी कुछ सीखा. ये जरूरी थी और मैं इससे गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं इसी तरह का आदमी हूं. लोगों को इस तरह के हालात में खेलना चाहिए और हर गेंद को मौके के तौर पर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Ishan Kishan Update: हार्दिक पंड्या की टीम से इशान किशन बाहर! दूसरी टीम से जुड़ने पर आई बड़ी अपडेट