IND vs ENG: माइकल वॉन ने DRS पर दिया बवाल मचाने वाला बयान, जताया बेईमानी का संदेह, बोले- आईसीसी को...

भारत और इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच के बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम को लेकर नई बहस छेड़ दी. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

माइकल वॉन ने 51 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की.

माइकल वॉन ने 51 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की.

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में अंपायर्स कॉल पर काफी बवाल हुआ.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तो अंपायर्स कॉल को खत्म करने की मांग कर चुके हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि डिसीजन रिव्यू सिस्टम को ऑपरेट करने वालों के कमरे में टीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए. इससे खेल में पारदर्शिता आएगी. उनका बयान भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में एलबीडब्ल्यू के फैसलों में अंपायर्स कॉल की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आया है. इंग्लिश टीम ने सीरीज के दौरान अंपायर्स कॉल के बारे में कई बार नाखुशी जताई. हालांकि रांची टेस्ट में उसे चार विकेट इसी तकनीक के चलते मिले थे. लेकिन रांची में ही दूसरी पारी में जो रूट को आउट दिए जाने के बाद फिर से हंगामा देखने को मिला.

 

बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार वॉन ने कहा, 'मैं नहीं कह रहा कि बेईमानी हो रही है. एक फैसला लिया गया और हम सब उससे असहमत है मैं उसका जवाब दे रहा हूं. हॉक आई पर रहने वाले शख्स को अगर रिकॉर्ड किया जाएगा तो सारा शोर थम जाएगा.' वॉन ने रूट को एलबीडब्ल्यू दिए जाने के बाद कहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी. ऐसे में उन्हें आउट देना समझ नहीं आया. हालांकि नियम कहता है कि अगर स्टंप की लाइन में बॉल का मामूली सा हिस्सा भी पिच करता है उसे स्टंप की लाइन में माना जाता है. रूट जिस गेंद पर आउट थे वह गेंद लेग स्टंप की लाइन को छूती हुई पिच पर गिरी थी.

 

'अंपायर्स से जरूरी हॉक आई ऑपरेटर'

 

इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट में कप्तानी करने वाले वॉन ने टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कहा,

 

मैं दोनों टीमों के सपोर्टर्स को समझ सकता हूं जो फैसलों से परेशान हैं. ऐसा लगता है कि हॉक आई के लिए यह सीरीज अच्छी नहीं रही. फैसले से जुड़े सबसे जरूरी लोग ट्रक में बैठे होते हैं. हमें ट्रक में कैमरा लगाने की जरूरत है जिससे समझ सकें कि फैसला कैसे होता है. मैं पूर्ण पारदर्शिता चाहता हूं. इसके लिए अगर आईसीसी को किसी को ट्रक में बैठाना पड़े तो उन्हें ऐसा भी करना चाहिए. खेल, दर्शकों के लिए हमें देखने की जरूरत है कि कौन ऑपरेट कर रहा है क्योंकि तकनीक को ऑपरेट कर रहा व्यक्ति अंपायर्स से ज्यादा अहम है.

 

 

स्टोक्स बोले थे- हटा दो अंपायर्स कॉल

 

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट टेस्ट में हार के बाद अंपायर्स कॉल को लेकर सवाल उठाया था. उनका कहना था कि इस नियम को पूरी तरह से हटा देना चाहिए. अगर गेंद स्टंप को हिट कर रही है तो कर रही बस वहीं बात खत्म हो जानी चाहिए. 

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: धोनी ने जिस नौसिखिए पर लगाया दांव, उसने दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम, चौकों-छक्कों की सुनामी से टीम को पहुंचाया 500 के पार
Ranji Trophy: हनुमा विहारी का संघर्ष बर्बाद, 6 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने तोड़ा आंध्र प्रदेश का सपना, मध्‍य प्रदेश ने चार रन से जीत सेमीफाइनल में की एंट्री
Hardik Pandya Returns: हार्दिक पंड्या की IPL 2024 से पहले धमाकेदार वापसी, चार महीने बाद मैदान पर उतरते ही इस टूर्नामेंट में किया कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share