Mohammed Siraj Catch Controversy, IND vs ENG :भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में जारी है. इसके पहले दिन भारतीय स्पिनरों की तिकड़ी रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और अक्षर पटेल ने मिलकर आठ विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई. इसी दौरान भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मिड ऑफ में एक शानदार कच लपका. जिस पर थर्ड अंपायर ने रिव्यू करके इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) को आउट करार दे डाला. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को अंपायर का ये फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर डाला.
ADVERTISEMENT
16वें ओवर में सिराज ने लपका कैच
दरअसल, इंग्लैंड के एक समय 58 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. तभी आर. अश्विन पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली गेंद पर जैक क्रॉली ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला. इस शॉट पर सिराज ने आगे की तरफ बढ़ते हुए बेहतरीन कैच ले लिया. लेकिन मैदानी अंपायर की संदेह हुआ तो थर्ड अंपायर के पास इसे रिव्यू के लिए भेजा. रिव्यू के दौरान थर्ड अंपायर ने सिराज के कैच को हर एक एंगल से चेक किया. जिस पर अंपायर को लगा ये क्लीन कैच है और जैक क्रॉली को आउट दे दिया गया. वह 40 गेंदों में तीन चौके से 20 रन बनाकर चलते बने.
सिराज के कैच पर मचा हंगामा
अब सिराज के इसी कैच पर सोशल मीडिया में हंगामा मच गया. एक पाकिस्तानी खेल पत्रकार ने लिखा कि ये सिराज के द्वारा कैसे कैच माना जा सकता है? थर्ड अंपायर ने जैक क्रॉली को आउट दे दिया! ये क्या हो रहा है? उनके अलावा भी तमाम लोगों ने सिराज के कैच पर सवाल उठाए कि गेंद उनके हाथ में आने से पहले जमीन को छू रही थी.
स्टोक्स ने ठोके 70 रन
हालांकि जैक क्रॉली आउट होकर मैदान चले गए और इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अकेले ही क्रीज पर टिक सके. स्टोक्स ने गिरते विकेटों के बीच 88 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के से 70 रनों की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए. भारत के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन ने जबकि दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
U-19 World Cup: अजान ओवैस के दम पर पाकिस्तान की शानदार जीत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने भी मारी बाजी