सचिन तेंदुलकर टॉप पर तो विराट कोहली 9वें नंबर पर, यहां देखें भारत के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने वाले प्‍लेयर्स की पूरी लिस्‍ट

Indian players 100 test match: सचिन तेंदुलकर के नाम भारत के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उनके क्‍लब में अब आर अश्विन की भी एंट्री होने वाली है.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

सचिन तेंदुलकर सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं

सचिन तेंदुलकर सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं

Story Highlights:

Test Records: 13 भारतीय प्‍लेयर्स 100 टेस्‍ट खेल चुके हैं

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने का रिकॉर्ड

Indian players 100 test match: भारत के स्‍टार खिलाड़ी आर अश्विन (R ashwin) धर्मशाला में जब इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो वो इतिहास रच देंगे. धर्मशाला टेस्‍ट अश्विन के करियर का 100वां टेस्‍ट होगा. वो भारत के लिए 100 टेस्‍ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, विराट कोहली (Virat kohli) से सजे क्‍लब में उनकी एंट्री हो जाएगी. भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 200 टेस्‍ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. जबकि विराट कोहली 100 टेस्‍ट खेलने वाले भारतीय प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में 9वें नंबर पर हैं.

 

13 भारतीय प्‍लेयर्स की इस लिस्‍ट में सौरव गांगुली और विराट कोहली के बराबर 113 मैच है. वहीं हरभजन सिंह, चेतेश्‍वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग तीनों के नाम 103 टेस्‍ट मैच हैं. दिग्‍गज प्‍लेयर्स की इस लिस्‍ट में 7 से 11 मार्च के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्‍ट में अश्विन भी शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. 

 

 

प्‍लेयर मैच
सचिन तेंदुलकर200
राहुल द्रविड़163
वीवीएस लक्ष्‍मण134
अनिल कुंबले132
कपिल देव131
सुनील गावस्‍कर125
दिलीप वेंगसरकर116
सौरव गांगुली113
विराट कोहली113
इशांत शर्मा105
हरभजन सिंह103
चेतेश्‍वर पुजारा103
वीरेंद्र सहवाग103

 

अश्विन का टेस्‍ट करियर

अश्विन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में ही 500 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी. वो टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. वो सबसे तेज 500 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय भी हैं. 2011 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले अश्विन ने भारत के लिए 99 मैचों में 507 विकेट लेने के साथ ही 3309 रन भी बनाए हैं. उनके नाम टेस्‍ट क्रिकेट में 5 शतक और 14 अर्धशतक भी है. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 से पहले शिखर धवन की दमदार वापसी मगर 1 रन से हारी टीम, KKR-मुंबई के खिलाड़ी ने लूटी महफिल

IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं सुनील गावस्कर, कहा- 'उसके साथ जल्दबाजी मत करो'
ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी: रिपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share