IND vs ENG: 20 साल के अंग्रेज ने लगातार 31 ओवर फेंककर किया हैरान, भारतीय बैटिंग की खोली पोल, गिल-जडेजा, सरफराज हो गए चकरघिन्नी

शोएब बशीर ने भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट में लगातार 31 ओवर फेंके. वे भारतीय पारी के नौवें ओवर में आक्रमण पर आए थे और 69वें ओवर तक लगे रहे.

Profile

Shakti Shekhawat

शोएब बशीर (बीच में) की बॉलिंग से इंग्लैंड रांची टेस्ट में मजबूत स्थिति में है.

शोएब बशीर (बीच में) की बॉलिंग से इंग्लैंड रांची टेस्ट में मजबूत स्थिति में है.

Highlights:

भारत ने रांची टेस्ट में शोएब बशीर के हाथों चार विकेट गंवाए.

शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ विशाखापतनम टेस्ट से डेब्यू किया था.

रांची टेस्ट में भारतीय बैटिंग की पोल इंग्लैंड के नौजवान स्पिनर शोएब बशीर के सामने खुल गई. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज इस एक टेस्ट पुराने बॉलर के शिकार बन गए. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की दरारों वाली पिच पर शोएब ने जबरदस्त अनुशासन के साथ बॉलिंग की. उन्होंने अपने कद का भी पूरा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन को खेलने के अनुभव और हुनर को बौना साबित कर दिया. 20 साल के इंग्लिश स्पिनर ने लगातार मैच के दूसरे दिन 32 ओवर फेंके और 84 रन देकर चार विकेट लिए. इससे इंग्लैंड ने भारत पर शिकंजा कस दिया. इंग्लिश टीम के 353 रन के जवाब में भारत सात विकेट पर 219 के साथ जूझ रहा है.

 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रांची टेस्ट के लिए बशीर को रेहान अहमद की जगह शामिल किया था. इस बॉलर ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए दूसरे दिन लगातार 31 ओवर फेंके. वे भारतीय पारी के नौवें ओवर में बॉलिंग के लिए आए थे और इसके बाद 69 ओवर तक एक छोर उनके पास ही रहा. साल 2013 के बाद इंग्लैंड की ओर से उन्होंने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा लगातार ओवर फेंकने का काम किया. उनसे पहले इंग्लिश टीम की ओर से ग्रीम स्वान ने किया था. उन्होंने लीड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 32 ओवर फेंके थे. वहीं भारत में आखिरी बार अनिल कुम्बले ने 2005 में लगातार 38 ओवर फेंके थे. उन्होंने कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था और 63 रन देकर सात विकेट लिए थे. उनके बाद अब बशीर ने भारत में सबसे लंबा स्पैल फेंका है.  

 

टेस्ट क्रिकेट में बिना रुके लगातार सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भारत को नरेंद्र हिरवानी के नाम है. उन्होंने 1990 में दी ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 59 ओवर डाले थे. 

 

बशीर ने कौनसे बल्लेबाज आउट किए

 

बशीर ने रांची टेस्ट में सबसे पहले गिल का शिकार किया. भारतीय बल्लेबाज 38 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू हुआ. रजत पाटीदार 17 रन बनाने के बाद बशीर के दूसरे शिकार हुए. वे भी पगबाधा आउट हुए. जडेजा इंग्लिश स्पिनर के तीसरे शिकार बने और ऑली पोप के हाथों कैच आउट हुए. बढ़िया अंदाज में बैटिंग कर रहे जायसवाल 73 रन की पारी खेलने के बाद बोल्ड हुए. यह इंग्लैंड के लिए बड़ी कामयाबी थी क्योंकि भारतीय ओपनर को और कोई परेशान तक नहीं कर पा रहा था.

 

बशीर ने अपनी बॉलिंग से इस टेस्ट में भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को भी पछाड़ दिया. उन्होंने 22 ओवर बॉलिंग की थी लेकिन एक ही विकेट मिला था. अश्विन ने इकलौते विकेट के लिए 83 रन खर्च किए थे. तुलनात्मक रूप से बशीर ने उनसे 10 ओवर ज्यादा फेंके और एक रन ज्यादा दिया और तीन विकेट ज्यादा चटकाए.

 

ये भी पढ़ें

Yashasvi Jaiswal बने कीर्तिमान किंग, बरसों पुराने रिकॉर्ड्स किए ध्वस्त, देखिए रांची में कौन-कौनसे कमाल कर दिए
Babar Azam Angry : बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भड़के, बोतल से फैंस को मारने का किया इशारा, Video से जानें क्यों हुआ ऐसा?
IND vs ENG: इंग्लिश दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह और पिच को लेकर टीम इंडिया को लताड़ा, जमकर सुनाई खरी-खोटी, बोले- समझ नहीं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share