IND vs ENG, Shubman Gill : शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में तबसे खामोश पड़ा था. जबसे उन्हें नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा को बाहर करके भेजा जाने लगा. हमेशा ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल नंबर तीन पर टेस्ट क्रिकेट में पिछली 10 पारी से खुद को ढाल नहीं पा रहे थे और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें विशाखापत्तनम टेस्ट के रूप में आखिरी मौका देकर चेतावनी दे डाली थी. अगर गिल इस मैच में बल्ले से कुछ नहीं करते तो उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए भेज दिया जाता. लेकिन गिल ने अपने आखिरी मौके का भरपूर फायदा उठाया और दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर सभी आलोचकों को करार जवाब दे डाला.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 11वीं पारी में अपने करियर का पहला जबकि टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा. 147 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के से 104 रनों की पारी खेलने के बाद गिल ने नंबर तीन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है और शतक जड़कर काफी राहत महसूस हो रही है. रोहित और यशस्वी जल्दी आउट हो गए थे. उसके बाद हमें अधिक से अधिक रन बनाने थे और जिम्मेदारी निभाकर अच्छा लगा.
रन नहीं आने के समय को लेकर क्या कहा ?
गिल ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले 11 महीने से फिफ्टी तक नहीं जड़ने को लेकर कहा कि जब आपके रन नहीं आते और ऐसा समय होता है तो आपको अधिक आक्रामक और अधिक डिफेंसिव दोनों नहीं होना होता है. आपको हमेशा अपना नैचुरल रूप दिखाना होता है. मैंने इस पारी में वही किया, जिसके लिए मुझे जाना जाता है और जो मैं पहले से करता आ रहा था. यही मेरा रियल गेम है.
भारत जीत से 9 विकेट दूर
वहीं शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. जिससे उसने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे मैच के तीसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना डाले. अब भारत को जहां 9 विकेट और चटकाने हैं और वहीं इंग्लैंड को 332 रन और बनाने हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT