IND vs ENG: शुभमन गिल को निकालने की दी गई थी धमकी, मैनेजमेंट ने कह दिया था घरेलू क्रिकेट खेलो, अब ठोक दिया शतक

IND vs ENG Test 2024: शुभमन गिल ने विशाखापतनम टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया. इससे पहले 13 पारियों में वह 50 रन का स्कोर भी नहीं बना सके थे.

Profile

Shakti Shekhawat

शुभमन गिल ने तीसरा टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापतनम टेस्ट में लगाया.

शुभमन गिल ने तीसरा टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापतनम टेस्ट में लगाया.

Highlights:

शुभमन गिल ने विशाखापतनम टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन बनाए.

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक लगाया.

Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट के तीसरे दिन शतक लगाया. उन्होंने 104 रन की पारी खेली जो टेस्ट क्रिकेट में उनका तीसरा सैकड़ा रहा. उन्होंने इससे पहले मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाया था. इसके बाद से वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में लगातार नाकाम हो रहे थे और एक बार भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. अब खबर है कि शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर करने की चेतावनी दे दी गई थी. उनसे घरेलू क्रिकेट में जाकर पसीना बहाने को कहा गया था.

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन को अल्टीमेटम दे दिया था कि विशाखापतनम उनके लिए नंबर तीन पर खेलने का आखिरी मौका रहेगा. अगर वे यहां कामयाब नहीं होते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में जाना होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन को अपनी गलतियों पर काम करने के लिए दूसरे और तीसरे टेस्ट के दौरान घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा गया था. ऐसे में वह 9 फरवरी से मोहाली में पंजाब की ओर से गुजरात के खिलाफ खेल रहे होते. शुभमन के परिवार के हवाले से कहा गया है, 'मैं मोहाली जाऊंगा और गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलूंगा.'

 

शुभमन ने किस्मत की मदद से उड़ाया शतक

 

शुभमन ने विशाखापतनम टेस्ट की पहली पारी में 34 रन बनाए थे. तब वह आत्मविश्वास से भरे हुए लगे थे. लेकिन जेम्स एंडरसन ने उनकी पारी का अंत किया. दूसरी पारी में भी शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कत हुई. एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया. इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया लेकिन डीआरएस से वह बच गए. इसके बाद एंडरसन की गेंद पर भी उनके खिलाफ अपील हुई. लेकिन इस बार अंपायर्स कॉल ने उन्हें बचाया. लगातार दो ओवर में किस्मत का साथ मिलने के बाद गिल ने पलटवार किया. उन्होंने लंच से पहले लगातार दो चौके लगाकर अर्धशतक पूरा किया.

 

शुभमन ने 132 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. हालांकि इसके बाद वह लंबी पारी नहीं खेल सके. शोएब बशीर की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए वह विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों लपके गए. शुभमन की पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. 

 

ये भी पढे़ं

IND vs ENG: इंग्लैंड को विशाखापतनम टेस्ट में लगा जोर का झटका, धुरंधर खिलाड़ी चोटिल, खेलना हुआ मुश्किल!
IND vs ENG: 'शुभमन सुस्त हैं', पहले किया समर्थन अब पूर्व क्रिकेटर ने गिल को कोसा, कहा- इन दो बल्लेबाजों से सीखो कुछ
SL vs AFG: वर्ल्ड कप में टाइम्ड आउट होने वाले एंजेलो मैथ्यूज की किस्मत ने दिया फिर धोखा, इस बार तो ऐसे आउट हुए कि फैंस भी हंसने लगे, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share