Yashasvi Jaiswal ने रांची टेस्ट में लिखा नया रिकॉर्ड, भारत के 92 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कमाल

यशस्वी जायसवाल को रोक पाना इंग्लैंड के लिए तारे तोड़ लाने जैसा हो गया है. उनके सामने बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम का कोई दांव काम नहीं आ रहा.

Profile

Shakti Shekhawat

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड्स की बारिश किए हुए हैं.

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड्स की बारिश किए हुए हैं.

Highlights:

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बना चुके हैं.

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगाए हैं.

यशस्वी जायसवाल भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में धूम मचाए हुए हैं. वे इस सीरीज में सर्वाधिक रन और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. पहले तीन टेस्ट के जरिए ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट के दूसरे दिन एक और करिश्मा किया. इंग्लिश ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाकर उन्होंने नया इतिहास रचा. यशस्वी भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. वे 23 छक्के अभी तक इस सीरीज में उड़ा चुके हैं. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का 2008 में 22 छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा. तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है जिन्होंने 2022 में 21 छक्के लगाए थे.

 

यशस्वी जायसवाल 23 छक्कों के साथ भारत की ओर से किसी विरोधी टीम के खिलाफ सर्वाधिक सिक्स के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए. वे सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 छक्के लगाने के रिकॉर्ड से महज दो कदम पीछे हैं. यशस्वी ने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 छक्के लगा रखे हैं. इस लिस्ट में कपिल देव (21 छक्के, इंग्लैंड) और ऋषभ पंत (21 छक्के, इंग्लैंड) के नाम भी आते हैं. यशस्वी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में अब सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं. उन्होंने रोहित शर्मा (19), शिमरॉन हेटमायर (15) और बेन स्टोक्स (15) को पीछे छोड़ा.

 

यशस्वी ने एक सीरीज से कई भारतीयों को छोड़ा पीछे

 

यशस्वी ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 23 छक्कों के जरिए कई भारतीय क्रिकेटर्स के टेस्ट क्रिकेट में करियर में लगाए गए छक्कों को पीछे छोड़ दिया. वे रवि शास्त्री, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, क्रिस श्रीकांत, गौतम गंभीर, शिखर धवन जैसे दिग्गजों से आगे निकल गए. यशस्वी ने राजकोट टेस्ट में एक पारी में ही 12 छक्के लगा दिए थे. यह एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के का संयुक्त रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के वसीम अकरम ने भी ऐसा कर रखा है.

 

यशस्वी जायसवाल ने छक्के लगाने में इन भारतीयों को छोड़ा पीछे

 

खिलाड़ीसिक्स
रवि शास्त्री22
युवराज सिंह22
राहुल द्रविड़21
मोहम्मद अजहरुद्दीन19
क्रिस श्रीकांत19
अक्षर पटेल18
इरफान पठान18
शुभमन गिल17
श्रेयस अय्यर16
चेतेश्वर पुजारा16
शिखर धवन12
गौतम गंभीर10

 

ये भी पढे़ं

IND vs ENG: क्रिस गेल ने किया भारतीय बल्लेबाज का किया समर्थन, अंग्रेज बल्लेबाज को लगाई झाड़, कहा- मेरे क्रिकेट में कदम...
IND vs ENG: इसको तो हिंदी नहीं आती है...सरफराज खान को अंग्रेज खिलाड़ी से मिला जवाब, थोड़ी- थोड़ी हिंदी आती है, VIDEO
IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने भारत दौरे पर गर्लफ्रेंड के साथ घूमने की चाहत में की गड़बड़, सिक्योरिटी गार्ड को किया नाराज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share