Indian Team Selection: शुभमन गिल की भारतीय टी20 टीम और उपकप्तानी से छुट्टी, इस सूरमा को पहली बार मिली बड़ी जिम्मेदारी

शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान थे. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत अभी टी20 का वर्ल्ड चैंपियन है.

Highlights:

ऑलराउंडर अक्षर पटेल भारतीय टी20 टीम के नए उपकप्तान हैं.

भारत की पिछली दो टी20 सीरीज में कोई उपकप्तान नहीं था.

नवंबर 2023 से लेकर अभी तक भारतीय टी20 टीम को पांच उपकप्तान मिल चुके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित हो गई. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों का चयन इस सेलेक्शन की हाईलाइट है. लेकिन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल ने एक बड़ा कदम टीम इंडिया के उपकप्तान को लेकर भी उठाया है. अब ऑलराउंडर अक्षर पटेल भारतीय टी20 टीम के नए उपकप्तान हैं. उन्हें पहली बार यह जिम्मेदारी दी गई है. अक्षर को शुभमन गिल की जगह उपकप्तानी दी गई है. यह स्टार बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट में लीडरशिप रोल में था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन शामिल नहीं है.

शुभमन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान थे. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में उन्हें उपकप्तान बनाया गया. इसके बाद बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टी20 टीम का कोई उपकप्तान नहीं था. लेकिन अब इंग्लैंड सीरीज में फिर से उपकप्तान की पोस्ट की वापसी हुई है.

4 महीनों में भारत के पांच उपकप्तान

 

नवंबर 2023 से लेकर अभी तक भारतीय टी20 टीम को पांच उपकप्तान मिल चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान थे. फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर रवींद्र जडेजा को जिम्मेदारी दी गई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया था.

शुभमन गिल क्यों भारतीय टी20 टीम में नहीं हैं?

 

समझा जाता है कि शुभमन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे हैं. इस वजह से वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. वे इसी टीम के खिलाफ अगले महीने वनडे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने के भी दावेदार हैं.

भारत vs इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 22 जनवरी को कोलकाता में पहले मुकाबले के साथ शुरू होगी, इसके बाद चेन्नई (25 जनवरी), राजकोट (28 जनवरी), पुणे (31 जनवरी) और मुंबई (दो फरवरी) में मैच होंगे. फिर भारत और इंग्लैंड छह फरवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में आमने-सामने होंगे. 

भारतीय टी20 स्क्वॉड

 

सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share