विराट कोहली-रोहित शर्मा को फॉर्म में लाने का प्लान आया सामने, बैटिंग कोच बोले- उनके लिए सोचा है कुछ लेकिन...

भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से टेस्ट क्रिकेट में रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. पिछले छह महीनों में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इनके रन नहीं आए.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Rohit Sharma and Virat Kohli in frame

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में 31 और विराट कोहली 190 रन बना सके थे.

सितांशु कोटक को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत का बैटिंग कोच बनाया गया.

भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से टेस्ट क्रिकेट में रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. पिछले छह महीनों में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इनके रन नहीं आए. ऑस्ट्रेलिया में तो ये दोनों बुरी तरह से एक्सपोज हो गए. इस बीच टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक का कहना है कि वह रोहित और कोहली दोनों के साथ काम करने का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इसका मौका मिलेगा. कोटक काफी समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हिस्सा हैं और इंडिया ए टीम के साथ काम कर रहे हैं. उन्हें हाल ही में भारत की सीनियर टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. 

रोहित-कोहली समेत बाकी भारतीय बल्लेबाजों के टेस्ट सीरीज में लगातार नाकाम रहने के बाद बीसीसीआई ने कोटक की नियुक्ति की थी. रोहित और कोहली के साथ कोटक को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान काम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने राजकोट टी20 मुकाबले से पहले कहा,  रोहित और विराट बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन इस टीम (टी20) में अभी जो खिलाड़ी हैं वे भी शानदार है. मेरा काम यह समझने की कोशिश करने के बारे में है कि खिलाड़ी अपने खेल की योजना कैसे बना रहे हैं, उनकी सोच क्या है और हम किस तरह से उनके खेल में कुछ जोड़ सकते हैं. मैं इसी तरह सोचता हूं. मैं अगर किसी खिलाड़ी के खेल में दो या पांच प्रतिशत भी जोड़ सका तो यह बड़ी बात होगी. उन्होंने जितना क्रिकेट खेला है और जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा. मेरे लिए भी उनसे सीखने को बहुत सी बातें हो सकती हैं.’

रोहित-कोहली की फॉर्म पर क्या है बैटिंग कोच का प्लान

 

कोटक ने कहा कि जब समय आएगा तब वे रोहित और कोहली दोनों के साथ बात करेंगे. उन्होंने कहा,' यह खेल इसी तरह चलता है, आपको दूसरों के विचारों को सुनने और सीखने के लिए तैयार रहना होगा. वे (रोहित और कोहली) अगर मुझ से कुछ पूछना चाहते हैं तो मेरे दिमाग में कुछ चीजें हैं और मैं इसे कहूंगा लेकिन यह सही समय पर होना चाहिए. उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि वे इसके लिए तैयार हैं. इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ मैं खेला हूं. रोहित और कोहली के साथ मैंने काम नहीं किया. बाकियों के साथ मैंने या तो ए सीरीज या एनसीए में काम किया है.'

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share