रोहित शर्मा ने पुल, फ्लिक और रिवर्स स्वीप से जीता दिल तो कोहली ने भी खुले मैदान में लगाए बड़े-बड़े शॉट्स , देखें Video

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुले मैदान में जमकर किया अभ्यास और लगाए शानदार शॉट्स, वीडियो आया सामने.

Profile

Shubham Pandey

रोहित शर्मा और विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी को होगा वनडे

रोहित शर्मा ने लगाए शानदार शॉट्स

विराट कोहली भी रंग में आए नजर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से सफेद गेंद के खेल में लौट चुके हैं. रेड बॉल से संघर्ष करने वाले ये दोनों बल्लेबाज सफेद गेंद से काफी सहज नजर आए और नागपुर में होने वाले वनडे मुकाबले से पहले दोनों बल्लेबाजों ने खुले मैदान में बेहतरीन शॉट्स लगाकर सबका दिल जीता. जिसका विडियो बीसीसीआई ने शेयर किया. 

रोहित और कोहली की धमाकेदार बैटिंग


भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के मैदान में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला छह फरवरी को खेला जाना है. इससे पहले रोहित शर्मा बल्ला लेकर मैदान में अभ्यास करने आए और उन्होंने पुल शॉट, फ्लिक शॉट और रिवर्स स्वीप जैसे शानदार शॉट्स लगाए. जबकि इसके बाद विराट कोहली भी खुले मैदान में बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने सामने की तरफ शानदार सिक्स वाला शॉट लगाया. जबकि इसके बाद कट शॉट और सामने की तरफ हेलिकॉप्टर जैसा शॉट भी खेला. कोहली और रोहित की इसी बैटिंग का विडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

कोहली और रोहित को साबित करनी होगी फॉर्म 


विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो दोनों बल्लेबाज रेड बॉल से काफी संघर्ष करते नजर आए. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक शतक सहित पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए. जबकि रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना सके. अब अगर टीम इंडिया को आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत हासिल करनी है तो रोहित और कोहली का फॉर्म में आना बेहद जरुरी है. 

ये भी पढ़ें :- 

World Record : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

'विराट कोहली और रोहित शर्मा रोबोट नहीं...', इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले केविन पीटरसन ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share