क्या वरुण चक्रवर्ती की चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री हो सकती है? रोहित शर्मा ने दे दिया जवाब, बोले- उसमें कुछ अलग है, इंग्लैंड के खिलाफ...

रोहित शर्मा ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर कहा कि सबकुछ उनके इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन पर निर्भर करता है. अगर वो अच्छा करते हैं तो आगे के बारे में हम सोच सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती संग जश्न मनाते सूर्यकुमार यादव

Highlights:

रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती पर बड़ा बयान दिया है

रोहित ने कहा कि सबकुछ वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया. रोहित ने संकेत दिए और स्पिनर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के दरवाजे खोल दिए. रोहित ने यहां बताया कि सबकुछ इंग्लैंड के खिलाफ उनके वनडे प्रदर्शन पर निर्भर करता है. रोहित ने कहा कि, देखिए, उसमें कुछ तो अलग बात है. मैं समझता हूं कि वो टी20 फॉर्मेट था लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में हमारे पास एक ऑप्शन तो है. बस हमें देखना है कि हम उनके साथ क्या कर सकते हैं. 

चक्रवर्ती में कुछ अलग बात है: रोहित

रोहित ने आगे कहा कि,  जाहिर है कि सीरीज के दौरान हमें उसे किसी स्टेज में खिलाने का मौका मिलेगा और देखना होगा कि वह क्या करने में सक्षम है. अभी हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हम उसे लेंगे या नहीं, लेकिन निश्चित रूप से वह दावेदारी में होगा. अगर चीजें हमारे लिए वाकई अच्छी तरह से प्लान होती हैं तो निश्चित रूप में हम उसके बारे में सोच सकते हैं.

33 साल के स्पिनर को दो सप्ताह में दुबई में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अपने पहले वनडे कॉल-अप और डेब्यू के लिए चुना जा सकता है. मंगलवार को, चक्रवर्ती को जामथा के वीसीए स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ एक घंटे से अधिक समय तक गेंदबाजी करते देखा गया.

हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज में चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाजों में से चुने गए थे, जिसे मेजबान टीम ने इंग्लैंड पर 4-1 के अंतर से जीता था. तमिलनाडु के स्पिनर ने 14 विकेट लिए, जिसमें पांच विकेट शामिल हैं, जो द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है.

हालांकि भारत ने मूल रूप से अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम टीम में चार अन्य स्पिनरों को शामिल कर लिया है. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि चक्रवर्ती अंतिम टीम में रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव में से किसी की जगह लेंगे या नहीं, जिसकी घोषणा 12 फरवरी तक की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा रिपोर्टर से भिड़े, गुस्से में कहा- मैं यहां अपने भविष्य के बारे में सवालों के जवाब देने नहीं आया हूं

विराट कोहली के साथ पाकिस्तान के खिलाफ साल 2022 में साझेदारी के दौरान हार्दिक पंड्या की क्या हुई थी बातचीत, स्टार ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share