ENG vs NZ: 25 की औसत और शतकहीन बल्लेबाज को इंग्लैंड ने टेस्ट टीम में चुना, न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 28 नवंबर से शुरू होगी. पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. अगले दो टेस्ट वेलिंगटन और हैमिल्टन में खेले जाएंगे.

Profile

Shakti Shekhawat

England Test squad

England Test squad

Highlights:

न्यूजीलैंड दौरे पर कीपिंग की जिम्मेदारी जॉर्डन कॉक्स के पास रहेगी.

जैमी स्मिथ पिता बनने की वजह से इस दौरे का हिस्सा नहीं है.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हो गया. बेन स्टोक्स की कप्तानी में 16 खिलाड़ी चुने गए हैं. बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल को पहली बार इंग्लिश टेस्ट टीम में जगह मिली है. उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ की जगह चुना गया है. यह खिलाड़ी पिता बनने की वजह से इस दौरे का हिस्सा नहीं है. 21 साल के बेथेल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने कार्डिफ में खेले गए दूसरे मुकाबले में 24 गेंद में 44 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. लेकिन अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. 

बेथेल ने 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और 20 मैच खेलने के बाद भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उनकी रन बनाने की औसत 25 के आसपास रही है. बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने उनके चयन के साथ एक बार फिर से संदेश दिया है कि वे लीक से हटकर सेलेक्शन करते हैं. इससे पहले उन्होंने भारत दौरे शोएब बशीर और कुछ महीनों पहले श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के पेसर जॉश हल को इसी तरह से चुना था. इन दोनों का भी फर्स्ट क्लास में खास रिकॉर्ड नहीं रहा था. लेकिन बशीर ने भारत दौरे पर छाप छोड़ी थी और अब वे टीम के मुख्य स्पिनर हैं. वे न्यूजीलैंड दौरे पर भी जा रहे हैं.

जॉर्डन कॉक्स का होगा डेब्यू

 

स्मिथ के नहीं होने से न्यूजीलैंड दौरे पर कीपिंग की जिम्मेदारी जॉर्डन कॉक्स के पास रहेगी. उनका भी टेस्ट डेब्यू होगा.इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 28 नवंबर से शुरू होगी. पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. अगले दो टेस्ट वेलिंगटन और हैमिल्टन में खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड

 

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ऑली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, ऑली स्टोन, क्रिस वॉक्स.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share