Tilak Varma: तिलक वर्मा को मिलेगी भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह? रोहित शर्मा का यह जवाब बढ़ा देगा धड़कनें!

Tilak Varma World Cup 2023: युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किए जाने की मांग हो रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Tilak Varma World Cup 2023: युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किए जाने की मांग हो रही है. दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन समेत वसीम जाफर, एमएसके प्रसाद जैसे पूर्व क्रिकेटर इस 20 साल के बल्लेबाज को लेने की तरफदारी कर चुके हैं. अब इस कड़ी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी 10 अगस्त को संकेत दिए. उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत दिए कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कम अनुभवी और युवा चेहरे आ सकते हैं. रोहित ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए वरुण चक्रवर्ती को चुने जाने का उदाहरण दिया. तिलक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस बल्लेबाज की तारीफ की और कुछ नहीं कहा.

 

रोहित ने कहा कि संभव है टीम में कम अनुभव वाला खिलाड़ी आ सकता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सही संतुलन हो. उन्होंने कहा, 'हम तैयारी की बात करते हैं. हां, हमें तैयार रहना होता है लेकिन फिर बाकी चीजों को भी देखना होता है कि सही खिलाड़ी कौन हैं? स्क्वॉड में कौनसे खिलाड़ी आ सकते हैं? वर्ल्ड कप के दौरान हमारे सामने कौनसी चुनौतियां होंगी? टीम में कहां कमजोरी है? हमें अपने सभी विभागों को मजबूत करना होता है और उसके लिए हमें खिलाड़ियों को मौके देने होते हैं. अगर खिलाओगे नहीं तो उनकी कीमत समझ नहीं आएगी. हमारा फोकस हमेशा उस पर होता है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी हम इन बातों पर काम कर रहे थे.'

 

रोहित बोले- कम अनुभव वाले खिलाड़ी खेल सकते हैं वर्ल्ड कप


भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर टीम को लगता है कि कोई खिलाड़ी विशेष काम कर सकता है तो वह इलेवन में आ सकता है. उन्होंने कहा, 'ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो आपको लगता है कि प्रतिभाशाली हैं और काम कर सकते हैं, वे सीधे आ सकते हैं. जैसे हमने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के लिए वरुण चक्रवर्ती को लेकर सोचा था. मुझे नहीं लगता कि उसने उससे पहले कोई इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. लेकिन हमें सही में लगा था कि वह तैयार है.'

 

रोहित ने कहा कि कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के रूप में कुछ अपवाद हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमें एक खिलाड़ी को 15 मैच खिलाने ही हैं. अपवाद हो सकते हैं. लेकिन आप हरेक के साथ ऐसा नहीं कर सकते. आफको अनुभव चाहिए. आपको ऐसे लोग चाहिए जो दबाव झेल सकें. हालांकि दो-तीन खिलाड़ी ऐसे (अनुभवहीन) हो सकते हैं.'

 

रोहित ने तिलक वर्मा को सराहा


भारतीय टीम के मुखिया ने तिलक को सराहते हुए कहा, 'वह संभावनाओं से भरा हुआ लगता है. मैं दो साल से उसे देख रहा हूं, उसमें भूख है और वह सबसे जरूरी है. उसमें उसकी उम्र के लिहाज से काफी परिपक्वता है. वह अपनी बैटिंग को अच्छे से जानता है. जब मैं उससे बात करता हूं तो मैं समझता हूं कि उसे पता है कि कहां गेंद को मारना है और कब ऐसा करना है. उसके बारे में यही कहूंगा. मुझे वर्ल्ड कप का नहीं पता लेकिन निश्चित रूप से वह काबिल है और उसने भारत के लिए खेले मैचों में यह दिखाया है.'

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने क्यों कहा विश्व कप थाली में सजाकर नहीं मिलता
Asia Cup 2023 के लिए नहीं मिला मौका तो पाकिस्तानी क्रिकेटर तमतमाया, आंकड़े पोस्ट कर PCB पर निकाला गुस्सा
Shikhar Dhawan ने एशियन गेम्स की टीम इंडिया से बाहर रहने पर जताई हैरानी, सेलेक्शन पर कह दी यह बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share