वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell Century) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और शतक ठोका. धर्मशाला में खेले गए मैच में मिचेल ने 100 गेंद में शतक का आंकड़ा पूरा किया. यह डेरिल मिचेल के वनडे करियर का पांचवां शतक रहा. उन्होंने 127 गेंद में 143 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे. उन्होंने 130 रन के जरिए वनडे करियर में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. डेरिल मिचेल वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बने. उनसे पहले 1975 में ग्लेन टर्नर ने यह कमाल किया था. इस तरह 48 साल बाद न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाया है.
ADVERTISEMENT
मिचेल चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और रचिन रवींद्र के साथ उन्होंने 159 रन की साझेदारी की जिससे भारतीय टीम दबाव में आ गई. मिचेल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे भारतीय टीम के सारे दांव फेल हो गए. उन्होंने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे पेसर्स के सामने क्रीज का इस्तेमाल करते हुए शॉट लगाए तो कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को बाहर निकलकर बड़े शॉट्स लगाए.
28 साल की उम्र में किया था डेब्यू
मिचेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में देरी से कदम रखा था. 28 साल की उम्र में उनका डेब्यू हुआ था. इसके बाद भी उन्हें लगातार मौके मिलने में वक्त लगा. 2019 में जब केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप फाइनल खेला था तब मिचेल इस टीम की प्लानिंग में नहीं थे. तब वे घर पर सोफे पर बैठकर मैच देख रहे थे. तब उन्हें पिता बने हुए आठ महीने ही हुए थे. अब वे दो बेटियों के पिता हैं और उन खिलाड़ियों में से हैं जिनका नाम न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में सबसे पहले लिखा जाता है.
अब मिचेल के नाम 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं. वे कुल 10 शतक लगा चुके हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट में वे न्यूजीलैंड के लिए 1000 से ऊपर रन बना चुके हैं. साथ ही कुल 24 इंटरनेशनल विकेट भी चटका चुके हैं.
स्पोर्ट्स साइंस में ले रखी है डिग्री
मिचेल के पिता जॉन रग्बी खिलाड़ी रहे हैं. हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड रग्बी टीम (ऑल ब्लैक्स) के लिए आधिकारिक तौर पर नहीं खेल पाए. बाद में कोचिंग में चले गए जिससे मिचेल ने लगभग पूरी दुनिया का सफर किया. ऑस्ट्रेलिया में भी वे काफी समय तक खेले. यहां पर मार्कस हरिस, मार्कस स्टोइनिस और जस्टिन लैंगर जैसे नाम उनकी टीम का हिस्सा हुआ करते थे. क्रिकेट खेलने के साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स साइंस में डिग्री भी ले रखी है. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से उनके इंटरनेशनल करियर का आगाज हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ उनका टेस्ट डेब्यू हुआ और इसमें उन्होंने 73 रन बनाए. 2022 में उन्होंने इंग्लैंड दौर पर लगातार तीन टेस्ट में शतक बनाकर गजब कर दिया था.
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने मौका मिलते ही तोड़ दिया कुंबले का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, एक बोल्ड से कर दिया कमाल
IND vs NZ : स्पिनर से तेज गेंदबाज बने कुलदीप, 114 की रफ्तार से कीवी बल्लेबाज को दिया चकमा! रोहित शर्मा की छूटी हंसी, देखें Video