बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की World Cup 2023 टीम में छीन ली हैरी ब्रूक की जगह, जानिए कैसे हो गया यह सब

Harry Brook England Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को नहीं चुना गया जबकि उनकी जगह लगभग पक्की थी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Harry Brook England Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने संभावित खिलाड़ियों का सेलेक्शन हो गया. चुने गए खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का नाम नहीं था. उन्हें नहीं चुने जाने पर कई भौंहें तनी लेकिन इंग्लैंड के सेलेक्टर ल्युक राइट ने बताया कि यह एक कठिन फैसला था जो उन्हें लेना पड़ा. हैरी ब्रूक ने अभी तक तीन वनडे खेले हैं जिनमें 0, 86 और 6 रन बनाए हैं. ये तीनों मैच उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर साल 2023 की शुरुआत में खेले थे. ब्रूक का टेस्ट करियर काफी चमकदार रहा है इसमें उन्होंने 91.76 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए हैं. इसे देखकर लगता है कि वे वनडे क्रिकेट की तासीर रखते हैं.  

 

24 साल के ब्रूक इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ वर्ल्ड कप 2023 के लिए जाएंगे लेकिन वे अभी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल होंगे. दरअसल उनका वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए चुने जाना तय लग रहा था लेकिन बेन स्टोक्स वनडे रिटायरमेंट (Ben Stokes ODI Retirement) खत्म कर वापस आए तो उनका पत्ता कट गया. इंग्लैंड बोर्ड का कहना है कि स्टोक्स वर्ल्ड कप में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं. वह अभी घुटने की चोट से परेशान हैं ऐसे में बॉलिंग नहीं कर सकते. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 37 दिन में नौ मैच खेलने हैं और ऐसे में उसने छह मुख्य तेज गेंदबाज चुने हैं. ऐसा बार-बार सफर करने और तेज गेंदबाजों को चोटिल होने से रोकने के लिए किया गया है.

 

ब्रूक को नहीं चुने जाने पर क्या बोले राइट

 

राइट ने ब्रूक के बाहर रहने पर कहा, 'ब्रूक के साथ सब कुछ सही जा रहा था. इसमें कोई शक नहीं है कि वह कितना बड़ा सुपरस्टार है और सभी फॉर्मेट में आगे चलकर उसके पास कितना अच्छा भविष्य होगा. हमें यह काफी मुश्किल फैसला लेना पड़ा. मुझे पता है वह निराश होगा. लेकिन बदकिस्मती से 15 लोगों की स्क्वॉड में कोई तो बाहर छूटता ही. इस मौके पर वह था.'

 

कैसा है ब्रूक का टेस्ट और लिस्ट ए करियर


ब्रूक ने 12 टेस्ट में अभी तक 62.15 की औसत और 91.76 की स्ट्राइक रेट से 1181 रन बनाए हैं. अगर उनके लिस्ट ए करियर को देखा जाए तो यहां 18 मैच में 99.30 की स्ट्राइक रेट के साथ उनके नाम 429 रन हैं. वे आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और उन्होंने शतक लगाया था. ऐसे में उन्हें भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव भी है.

 

कैसे चुनी गई इंग्लिश टीम


टीम सेलेक्शन को लेकर राइट ने बताया, '(लियम) लिविंगस्टन हमें ऑफ स्पिन व लेग स्पिन बॉलिंग के ऑप्शन के साथ ही निचले क्रम में पावर हिटिंग मुहैया कराते हैं. हमारे पास बहुत सारे मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी हैं और हमारे बॉलिंग ऑलराउंडर भी मिडिल में ही खेलते हैं. इससे टीम के बैलेंस पर फर्क पड़ना था. (डेविड) मलान को लेफ्ट आर्म स्पिन व लेग स्पिन के मैच अप को देखते हुए चुना गया.'

 


विश्व कप के लिए इंग्लैंड की शुरुआती टीम इस प्रकार है:

जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स,  जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, मोईन अली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 से पहले जय शाह-राहुल द्रविड़ की अमेरिका में 2 घंटे तक सीक्रेट मीटिंग, टीम इंडिया के होटल से दूर मिले

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय ओपनर को लगी चोट, बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर, जानिए कब तक नहीं खेल पाएगा

IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छूटेगा? इस फैसले के बाद गर्माया माहौल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share