भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हार गई. लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से शिकस्त मिली. इससे भारत के तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया था और दबदबे भरी जीत हासिल कर विरोधी टीमों में दहशत पैदा कर दी थी. लेकिन फाइनल में टीम का खेल एकदम फीका रहा. बैटिंग में 11 से 50 ओवर के बीच केवल पांच चौके लगे और एक भी सिक्स नहीं गया. इस वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी पहली बार 11 से 50 ओवर के दौरान कोई छक्का नहीं लगा सके. भारतीय टीम इस तरह की गलती फाइनल से पहले के तीन मैचों में कर रही थी. साउथ अफ्रीका, नेदरलैंड्स और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों में भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में जबरदस्त शुरुआत मिलने के बाद 11 से 20 ओवर के बीच रफ्तार धीमी कर दी. हालांकि तब भारत से 21 ओवर के बाद गियर बदलकर सामने वाली टीमों को अपने आसपास नहीं आने दिया. लेकिन फाइनल में टीम ऐसा नहीं कर सकी. नतीजा रहा कि 11 से 20 ओवर की ढिलाई आगे भी जा रही है और पर्याप्त रन नहीं बन सके.
ADVERTISEMENT
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में टक्कर हुई थी. इसमें टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. पावरप्ले में रोहित शर्मा के दमदार खेल के बूते उसने एक विकेट पर 91 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद 11 से 20 ओवर के बीच केवल 33 रन ही खाते में आए. रोचक बात रही कि केवल एक चौका भारतीय बल्लेबाज लगा सके. इस दौरान शुभमन गिल का विकेट भी गिर गया. लेकिन भारत ने 21 से 30 ओवर के बीच 55 रन जोड़कर माहौल संभाल लिया. कोहली और अय्यर ने इस दौरान कोई विकेट भी नहीं गंवाया. नतीजतन भारत 30 ओवर में 179 रन तक पहुंच गया.
नेदरलैंड्स के खिलाफ भी लगे ब्रेक
भारत का आखिरी बार लीग मुकाबला नेदरलैंड्स के साथ रहा. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में भारत को एक बार फिर से शानदार शुरुआत मिली. इस बार टीम इंडिया ने बिना नुकसान के 91 रन बनाए. फिर 11 से 20 ओवर के दौरान 49 रन खाते में आए. इस अवधि में रोहित और शुभमन दोनों के विकेट गिर गए. तीन चौके और एक छक्का लगा. फिर 21 से 30 ओवर में भारत ने 71 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया. यानी एक बार फिर से 11-20 ओवर में रनगति पर ब्रेक लगे तो 21-30 ओवर के बीच रनों का बहाव तेज हुआ.
सेमीफाइनल में गिल की बदौलत सुधरा खेल
सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से रहा. इसमें पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 89 रन जोड़े. फिर से रोहित का बल्ला गरजा. 11 से 20 ओवर के दौरान 66 रन आए और स्कोर 150 रन रहा. यह प्रदर्शन साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स से मुकाबले की तुलना में ठीक कहा जा सकता है. इसमें बड़ा योगदान गिल का रहा जिन्होंने तेजी से रन जुटाए. इसके बाद 21 से 30 ओवर की अवधि में भारतीय बल्लेबाजों ने 64 रन बनाए. यानी जितने रन पिछले 10 ओवर की अवधि में बने थे उसे बरकरार रखा गया.
फाइनल को देखें तो भारत ने पहले 10 ओवर में दो विकेट पर 80 रन बनाए. अगले 10 ओवर यानी 11 से 20 ओवर में 35 रन बने और एक विकेट गिरा. इस दौरान एक भी बाउंड्री नहीं आई. अगले 10 ओवर यानी 21 से 30 ओवर के बीच केवल 37 रन बने और एक विकेट भी गिर गया. इस दौरान एक चौका भारतीय पारी में दिखा. इस खेल से भारत अंत तक उबर नहीं सका.
भारत के पहले सात लीग मैचों में क्या हुआ
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के शुरुआती मैचों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में तीन विकेट पर 27 रन बनाने के बाद अगले 10 ओवर में 53 रन जोड़े थे. अफगानिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में 94 रन बनाए और फिर 11 से 20 ओवर के दौरान 70 रन बने. पाकिस्तान के खिलाफ पहले 10 ओवर में दो विकेट पर 79 और अगले 10 में 63 रन बने. बांग्लादेश के सामने 10 ओवर में 63 रन बनाने के बाद 11 से 20 ओवर में 79 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 10 में 63 और अगले 10 में 58, इंग्लैंड के सामने दो विकेट पर 35 के बाद 11 से 20 ओवर के दौरान 38 रन बने. श्रीलंका के खिलाफ पहले 10 और अगले 10 में भी 60-60 रन बने.
ये भी पढ़ें
44 साल की उम्र में भी क्रिस गेल की ताकत का जवाब नहीं, एक हाथ से जड़ डाला दनदनाता SIX, VIDEO वायरल
गौतम गंभीर और वसीम अकरम ने रोहित शर्मा को लगाई झाड़, कहा- 'जब भरोसा नहीं था तब इस खिलाड़ी से क्यों बल्लेबाजी करवाई'
राहुल द्रविड़ का कायर्काल वर्ल्ड कप में हार के साथ समाप्त, अब टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे ये 3 नाम