IND vs AUS: हाईएस्ट-लोएस्ट स्कोर, पहले या बाद में बैटिंग, स्पिन या पेस? नरेंद्र मोदी स्टेडियम के हर पहलू पर डालिए नजर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की वर्ल्‍ड कप फाइनल में टक्‍कर से पहले जानिए नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड, भारत का पलड़ा है भारी

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप का फाइनल

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप का फाइनल

Highlights:

नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम पर वनडे का रिकॉर्ड

भारत ने 19 में से जीते 11 मैच

ऑस्‍ट्रेलिया ने 6 में से जीते 4 मुकाबले

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम वर्ल्‍ड कप (World Cup) के फाइनल में अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में रविवार को आमने सामने होगी. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम मे किसका है दबदबा, क्‍या है हाईएस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड, पहले बल्‍ले से हुई बल्‍ले बल्‍ले या फिर रन चेज करना है आसान. यहां तक नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम का हर एक आंकड़ा

 

जीत/हार रिकॉर्ड

इस मैदान पर भारतीय टीम 19 मैच खेली है, जिसमें से उसने 11 मैच जीते, जबकि 8 मुकाबले गंवाए. वहीं  ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस मैदान पर 6 मैच खेली, जिसमें से 4 मैच जीते और 2 मुकाबले गंवाए.

 

एवरेज स्‍कोर 
वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर भारत का एवरेज स्‍कोर 236 रन का है. जबकि ऑस्‍ट्रेलिया का एवरेज स्‍कोर 235 रन का है.

 

सबसे ज्‍यादा स्‍कोर

नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम पर हाईएस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है.  साल 2010 में भारत के खिलाफ उसने 2 विकेट पर 365 रन बनाए  थे. भारत का इस मैदान पर हाईएस्‍ट स्‍कोर 325/5 है, जो साल 2002 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बनाए  थे. ऑस्‍ट्रेलिया का इस मैदान पर सबसे बड़ा स्‍कोर 286 रन का है, जो कुछ दिन पहले इंग्‍लैंड  के खिलाफ बनाया था.

 

सबसे कम स्‍कोर

नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम पर भारत का सबसे स्‍कोर 100/10 है. साल 1993 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारत ने ये स्‍कोर बनाया था. जबकि ऑस्‍ट्रेलिया का सबसे कम स्‍कोर का  रिकॉर्ड  141/10 का है, जो 1986 में भारत के खिलाफ बनाए थे. इस मैदान पर ओवरऑल लोएस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड जिम्‍बाब्‍वे के नाम है,जो साल 2006 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बनाया था.

 

तेज गेंदबाज या स्पिन 
तेज गेंदबाजों का यहां बोलबाला रहा है. इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट कपिल देव के नाम है. उन्‍होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे. उनके बाद दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा है,जिनके नाम 3 मैचों में 9  विकेट है. सिराज यहां पर 4 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से इस मैदान पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के नाम है, जिन्‍होंने 2 मैचों में 4 विकेट लिए.


पहले बैटिंग या फील्डिंग 
इस मैदान पर कुल 30 वनडे मैच खेले गए और पहले बैटिंग या फील्डिंग का रिजल्‍ट मिला जुला रहा. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए यहां तक 15 मैच जीते गए, जबकि पहले फील्डिंग करते हुए भी 15 मैच जीते गए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल की प्लेइंग XI में इस एक बदलाव की हो रही मांग, क्या टीम इंडिया खेलेगी ये दांव

IND vs AUS Final : वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा - उनकी ताकत से डर नहीं बल्कि...
IND vs AUS: अहमदाबाद टीम इंडिया के लिए रहा है लकी, ये पांच बड़े मुकाम इसी मैदान पर हुए हासिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share