IND vs PAK मैच से ठीक पहले करोड़ो भारतीय फैंस को झटका, टूटा लोगों का दिल, जानिए पूरा मामला

अहमदाबाद का नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम पूरा नीले रंग में रंगने लगा, मगर टॉस से ठीक पहले करोड़ों भारतीय फैंस को झटका लगा है. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

फैंस को झटका

फैंस को झटका

Story Highlights:

फैंस को झटकाप्री मैच शो नहीं हुआ टेलीकास्‍ट

भारत और पाकिस्‍तान मैच का खुमार हर फैन के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. दोनों टीमें वर्ल्‍ड कप में टकराने के लिए तैयार है. अहमदाबाद का नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम पूरा नीले रंग में रंगने लगा है, मगर इस हाईवोल्‍टेज मैच के टॉस से ठीक पहले करोड़ों भारतीय फैंस को झटका लगा. घर पर टीवी स्‍क्रीन के सामने बैठे फैंस का दिल टूट गया. दरअसल भारत और पाकिस्‍तान मैच से पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम में प्री मैच शो का आयोजन हुआ, जिसमें अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन सहित देश के कई बड़े सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. 

 

पूरा स्‍टेडियम उनकी आवाज पर झूम उठा. घरों में टीवी स्‍क्रीन के सामने बैठे करोड़ों भारतीय भी इस शो का इंतजार करते रहे, जिसका ऐलान एक दिन पहले बीसीसीआई ने किया था, मगर उनकी टीवी स्‍क्रीन पर शो नहीं दिखा. स्‍टेडियम में जहां एक तरफ फैंस सुनिधि चौहान, अरिजीत के गानों पर झूम रहे थे, वहीं दूसरी तरफ घर में टीवी के सामने बैठे फैंस को ऐसा लग रहा था कि वो नहीं देख पाए. उनसे शो मिस हो गया और शो ना देख पाने के चलते वो निराश हो गए.

 

 

 

टाइम पूछते रहे फैंस

 

कुछ फैंस तो सोशल मीडिया पर बस ये ही पूछते रहे कि शो कब शुरू होगा, मगर कुछ देर बाद फैंस को पता चला कि प्री मैच शो, जिसे वर्ल्‍ड कप ओपनिंग सेरेमनी कहा जा रहा है, उसे टेलीकास्‍ट ही नहीं किया गया. दरअसल प्री मैच शो स्‍टेडियम में मैच देखने आए फैंस के लिए ही था. उस शो को टीवी पर लाइव टेलीकास्‍ट नहीं किया गया था और इसके साथ ही उम्‍मीद लगाए बैठे फैंस का दिल भी टूट गया. 

 

ये भी पढ़ें

 

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, शुभमन गिल की वापसी, यह खिलाड़ी बाहर, देखिए प्लेइंग इलेवन

IND vs PAK मैच से ठीक पहले करोड़ो भारतीय फैंस को झटका, जानिए पूरा मामला

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को बनाने हैं सिर्फ 56 रन, पीछे छूट जाएंगे लारा, डिविलियर्स और गेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share