IND vs NZ : स्पिनर से तेज गेंदबाज बने कुलदीप, 114 की रफ्तार से कीवी बल्लेबाज को दिया चकमा! रोहित शर्मा की छूटी हंसी, देखें Video

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच धर्मशाला में होने वाले मैच के दौरान कुलदीप यादव ने 114 की रफ्तार वाली गेंद से सनसनी फैला डाली.

Profile

SportsTak

डैरिल मिचेल, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा

डैरिल मिचेल, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दमदार मुकाबलाकुलदीप यादव की तर्ज गेंद पर हंसने लगे रोहित शर्मा

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी एक गेंद से सभी को हैरान कर डाला. कुलदीप जब गेंदबाजी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी का अवतार दिखा डाला. कुलदीप के सामने न्यूजीलैंड का बल्लेबाज रिवर्स स्वीप खेलने आया तो उन्होंने 114 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल दी. इस पर जहां सभी हैरान दिखे. वहीं कप्तान रोहित शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक सके. जिस वीडियो आईसीसी ने जारी किया है.

 

कुलदीप बने तेज गेंदबाज 


दरअसल, धर्मशाला के मैदान में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने महज 19 रन पर ही न्यूजीलैंड के दो विकेट चटका डाले थे. इसके बाद रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल ने भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला. जिससे पारी के दौरान कुलदीप यादव जब 33वां ओवर फेंक रहे थे. तभी कुलदीप ने देखा कि न्यूजीलैंड के मिचेल रिवर्स स्वीप खेलने जा रहे हैं तो उन्होंने मीडियम पेसर की तरह 114 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक डाली. इस गेंद को देखने के बाद फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की हंसी छूट पड़ी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी काफी तेजी से वायरल होने लगा.

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

शमी ने चटकाए पांच विकेट 


वहीं मैच की बात करें 19 रन पर दो विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड की रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल ने शानदार वापसी कराई. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि जैसे ही रवींद्र 87 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 75 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. जबकि दूसरे छोर पर डैरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के से 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में ऑलउट होने तक 273 रन बनाए. भारत की वापसी में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेलने वाले शमी का अहम योगदान रहा. शमी ने भारत के लिए सबसे अधिक 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 274 रन बनाने हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat-Rohit : Live मैच के बीच कोहली-रोहित में हुई बहस, बाद में विराट को कैसे किया शांत, Video हुआ वायरल

'हार तो हार है, उसे स्वीकारना....', भारत और ऑस्ट्रेलिया से मिली मात के बाद शाहीन अफरीदी ने क्या कहा?

IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने छोड़ा दुनिया का सबसे आसान कैच! सबने पकड़ा सिर, पत्नी रिवाबा का रिएक्शन वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share