IND vs SL : 5, 4, 5... तीन मैच में 14 विकेट लेने वाले शमी ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी का खुद खोला राज, कहा - मेरी गेंदबाजी में रॉकेट...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शमी (Mohammed Shami) ने तीन मैचों में 14 विकेट लेने के बाद अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी पर बड़ा राज खोल डाला है.

Profile

SportsTak

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

Highlights:

भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया

शमी ने चटकाए 5 विकेट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत में टीम इंडिया की बेंच पर बैठने वाले मोहम्मद शमी ने पिछले तीन मैचों से कहर बरपा रखा है. शमी को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई तो शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार और अब श्रीलंका के खिलाफ फिर से चार विकेट ले डाले तो शमी ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के राज से पर्दा उठा डाला.

 

शमी ने क्या कहा ? 


शमी ने श्रीलंका के खिलाफ पांच ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए और इसके साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक 45 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने जहीर खान (44 विकेट) को पछाड़ डाला. शमी ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी के बाद कहा कि सबसे पहले तो मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और ये सबकुछ कड़ी मेहनत का नतीजा है. जिस तरह की लय हमने हासिल की है. वहीं से तूफ़ान आ रहा है. जिस तरह की तूफानी गेंदबाजी हम कर रहे हैं. उससे मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस गेंदबाजी को एंजॉय नहीं कर रहा होगा.

 

 

शमी ने आगे कहा कि हम एक साथ काम कर रहे हैं और इसका नतीजा आपको देखने को मिला रहा है. मैं हमेशा गेंद को सही जगह पिच में टिप्पा खिलाने की कोशिश करता हूं और लय आपने की कोशिश करता हूं. क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में अगर आपकी लय बिगड़जाती है तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. बाकी इसमें कोई राकेट साइंस जैसी चीज नहीं है.


वहीं मैच की बात करें तो शमी के पंजे से श्रीलंका की टीम भारत के सामने 358 रनों का पीछा करते हुए 55 रनों पर सिमट गई. जिससे भारत ने 302 रनों से रिकॉर्ड सांतवीं जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर डाला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत दो शानदार रिकॉर्ड के साथ लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा, रोहित की टीम इंडिया ने लगाया सत्ते पे सत्ता

पाकिस्तान क्रिकेट में अब पूर्व खिलाड़ी भिड़े, टीवी पर बिगड़ा मामला, लतीफ पर मियांदाद को थप्पड़ मारने का आरोप, भेजा गया नोटिस

भारत की हवा ने बिगाड़ा अंग्रेजों का खेल! इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को लेना पड़ रहा इनहेलर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share