World Cup 2023 से पहले इन दो बड़े विवाद में घिरा पाकिस्तान, भारत से बाद में मांगनी पड़ी माफ़ी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अभी तक दो बड़े विवादों में घिरने के बाद माफ़ी मांग चुकी है.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

पाकिस्तान की टीम दो बड़े विवाद में घिर चुकी थीपाकिस्तान ने दोनों मामले में मांगी माफ़ी

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ही विवादों का दौर शुरू हो गया था. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अभी तक दो बड़ी हरकत कर चुका है और बाद में उसे भारत से माफ़ी भी मांगनी पड़ी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से पहले भारत आने के लिए देरी से वीजा मिलने की अनुमति पर सवाल खड़े किए गए थे. जबकि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क बता डाला था. इन दोनों मामलों से जब तूल पकड़ा तो अंत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सफाई देते हुए भारत के सामने अपनी गलती स्वीकारनी पड़ी.


क्या था वीजा विवाद ?


दरअसल, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत को छोड़कर बाकी 9 देशों की टीमों को वीजा लेकर भारत आना था. इस कड़ी में बाकी टीमें जल्दी भारत आ गईं. मगर पाकिस्तान की टीम को आने में सबसे देरी हुई. जिस पर पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से रिपोर्ट सामने आई थी कि भारत की तरफ से पाकिस्तानी टीम को वीजा मिलने में देरी हो रही है. इसके बाद सच सामने आया कि पाकिस्तान ने खुद ही वीजा के लिए देर से अप्लाई किया था. पाकिस्तान की तरफ से 19 सितंबर को वीजा के लिए आवेदन भरा गया. जिसके बाद भारत ने जल्द से जल्द उन्हें आने की अनुमति दी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का 27 सितंबर को हैदराबाद में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि उनसे ही वीजा अप्लाई करने में देरी हो गई थी. जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट अब भारत का जल्द से जल्द वीजा क्लीयर करने के लिए धन्यवाद कहना चाहता है.

 

भारत को 'दुश्मन मुल्क' बताने पर भी घिरा पाकिस्तान

 

पाकिस्तान की तरफ से वीजा के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और बाबर आजम की टीम का जब भारत में धमाकेदार स्वागत हुआ. वहीं इसके अगले दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने पाकिस्तानी मीडिया में भारत को दुश्मन मुल्क बता डाला. इस पर अशरफ को ना सिर्फ भारत के बल्कि पाकिस्तान के भी फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सूना डाली. जिसके बाद अशरफ बाद में बयान से पलटे और उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान जब भी मैदान पर उतरते हैं तो प्रतिद्वंदी होते हैं, दुश्मन नहीं. इस तरह पाकिस्तान को दूसरे मामले में भी माफ़ी मांगनी पड़ गई. अभी वर्ल्ड कप की शुरुआत ही नहीं हुई है कि पाकिस्तान दो बार मात खा चुका है. उम्मीद है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप के दौरान कोई विवाद नहीं खड़ा करना चाहेगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games : किदांबी श्रीकांत की हार से चीन के आगे नहीं टिक सका भारत, बैडमिंटन टीम ने पहली बार जीता सिल्वर

Asian Games: साउथ कोरिया ने तोड़ा चीन का ख्वाब, 29 साल बाद महिला टीम बैडमिंटन का गोल्ड जीता, रो पड़ीं चीनी खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share