शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये हाई वोल्टेज मुकाबले की शुरुआत होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के बाद कोई मैच खेला जाएगा. जबकि भारत की धरती पर 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम आई है. पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले हैदराबाद में खेले और टीम इसी जगह पर रुकी भी. ऐसे में टीम की जमकर खातिरदारी हुई.
ADVERTISEMENT
वहीं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय फैंस ने जमकर पाकिस्तानी टीम का सपोर्ट किया. पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी देखकर बेहद खुश हुए और अब हर कोई भारतीय फैंस की तारीफ कर रहा है. लेकिन इस बीच आईसीसी ने भारत के आरजे प्रवीण के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिससे दोनों देशों के फैंस इमोशनल हो सकते हैं.
कविता ने लूटी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के दिल
आरजे प्रवीण के इस वीडियो में कप्तान बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और बाकी के खिलाड़ी शामिल थे. इस वीडियो वो भारत- पाक क्रिकेट को लेकर एक कविता सुनाते हैं. कविता की लाइन कुछ इस प्रकार है, ऐसा नहीं लगता उस बात को एक जमाना हुआ, क्योंकि 2016 के बाद अब आना हुआ. भारत - पाकिस्तान मैच देखने के लिए दोस्तों को हमने और आपने छुट्टी के लिए झूठ बोलते हुए देखा है. जश्न दोनों तरफ बराबर है. बस बीच में एक सीमा रेखा है. ये वो खेल है जिसके लिए हमने छत पर जाकर एंटेना घुमाया है. और जिसने अच्छा नहीं खेला न, उनसे रूठ कर बस कुछ दिनों के लिए उनका पोस्टर अपने कमरे से हटाया है. यह खेल किसी त्योहार से कम नहीं होता, कोई गम के तो कोई खुशी के आंसू है रोता. यहां बाबर- बुमराह या शाहीन- विराट की टक्कर में मजा तो है. पर सौ बात की एक बात बस खेल ही तो है. ऐसा नहीं लगता कि उस बात को एक जमाना हुआ, क्योंकि 2016 के बाद अब आना हुआ.
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इस कविता के बाद ताली बजाई. शाहीन ने कहा कि, आपने पूरी हकीकत बयां कर दी है. वहीं कप्तान बाबर ने कहा कि, मैंने हर देश जाकर क्रिकेट खेला लेकिन भारत आना रह गया था. लेकिन अब वो भी पूरा हो गया है.बता दें कि, पाकिस्तानी टीम ने 2012 के बाद से अहमदाबाद का दौरा नहीं किया है, वे सात साल बाद भारतीय धरती पर एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. भारत- पाक मैच को लेकर अहमदाबाद के लगभग सभी होटल और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं. भारतीय मीडिया के अनुसार शहर में 40,000 से अधिक आउट-ऑफ-स्टेशन प्रशंसकों के आने की उम्मीद है. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए शहर में 11,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और किसी भी आम जनता को इलाके में प्रवेश की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें:
वर्ल्ड कप में इन स्टार बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने बढ़ाई टीमों की चिंता, 2 मैच में अब तक रहे फ्लॉप, बाबर का नाम भी शामिल
IND vs PAK: इन 5 खिलाड़ियों पर पूरी टीम इंडिया निर्भर, कहीं हुई चूक तो पाकिस्तान नहीं देगा दूसरा मौका
ADVERTISEMENT