विराट कोहली के 95 रन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली 49वां वनडे शतक भी ठोक सकते थे लेकिन वो 5 रन से अपने शतक से चूक गए. रवींद्र जडेजा के बल्ले से जैसे ही शॉट निकला भारत ने जीत हासिल कर ली. ऐसे में जैसे ही कैमरा विराट कोहली और रोहित शर्मा पर पैन हुआ तो दोनों एक दूसरे संग गले मिलते हुए नजर आए. रोहित उस वक्त बेहद निराश दिखे जब विराट कोहली शतक नहीं लगा पाए. वहीं रोहित ने भी जीत में अहम योगदान दिया और 40 गेंद पर 46 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं. विराट फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 5 मैचों में कुल 354 रन हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक हैं. वहीं रोहित शर्मा कोहली के बिल्कुल पीछे हैं. रोहित ने 5 मैचों में 311 रन बना लिए हैं. इसमें उनके नाम एक शतक है.
पहले बहस, फिर दोनों मिले गले
मैच के दौरान भारत की पारी का जब 31वां ओवर समाप्त हो चुका था. तभी विराट कोहली दौड़कर रोहित शर्मा के पास आए और काफी गंभीर तरीके से रोहित शर्मा को अपनी राय दे रहे थे. रोहित शर्मा ने पहले सुना और फिर इग्नोर किया लेकिन इसके बाद उन्होंने भी कोहली के सामने अपनी राय रखी. जिस पर कोहली शांत हो गए और उसके बाद फील्डिंग करने चले गए. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
लेकिन मैच जीतने के बाद रोहित और विराट ने एक दूसरे को गले लगा दिया. दोनों बेहद खुश नजर आए. ऐसे में दोनों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. रोहित ने मैच के बाद विराट की भी तारीफ की और कहा कि, विराट के बारे में कुछ भी कहने लायक बचा नहीं है. वह ये काम पिछले कई सालों से लगातार करता चला आ रहा है. वह खुद को बैक करता है और अपने काम को अंजाम देता है.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: भारत के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में आया सवा 6 फीट का तूफानी बॉलर, साउथ अफ्रीका में जन्मा, पिता जिम्बाब्वे के गेंदबाज
World Cup 2023: लगातार पांच मैच जीती टीम इंडिया, जानिए बचे चार मुकाबले कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगा भारत, ये रहा पूरा शेड्यूल