भारत की खातिरदारी देख गदगद हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी, शाहीन से लेकर रिजवान तक, सोशल मीडिया पर दिया स्पेशल मैसेज

पाकिस्तान की टीम का भारत में जमकर स्वागत हुआ. पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंची है. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत की खातिरदारी पसंद आई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

पाकिस्तान टीम भारत पहुंच गई हैपाकिस्तान की टीम हैदराबाद में रुकी हुई हैटीम को भारत के जरिए की गई खातिरदारी काफी ज्यादा पसंद आई है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. 50 ओवर वाले टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला साल 2019 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट के बीच खेला जाएगा जो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हैं. 5 अक्टूबर को दोनों के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होगा. वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीमों ने भारत पहुंचना शुरू कर दिया है क्योंकि सभी टीमों को पहले वार्मअप मुकाबले खेलने हैं.

 

हैदराबाद में होंगे पाकिस्तान के मुकाबले


साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम मंगलवार पहुंची जबकि बुधवार पाकिस्तान की टीम ने भारत की धरती पर कदम रखा. मेन इन ग्रीन हैदराबाद पहुंची क्योंकि टीम के ज्यादातर मुकाबले वहीं होने हैं. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद टीम नीदरलैंड्स और श्रीलंका से वर्ल्ड कप में भिड़ेगी और फिर 14 अक्टूबर को भारत के साथ महामुकाबला.

 

 

 

पाकिस्तान के खिलाड़ी जैसे ही हैदराबाद पहुंचे भारत ने उनका जमकर स्वागत किया. 7 सालों में पहली बार था जब पाकिस्तान की टीम भारत आई. आखिरी बार साल 2016 में टीम भारत आई थी. उस दौरान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. मोहम्मद नवाज और आगा सलमान पहली बार भारत आए हैं. ऐसे में खिलाड़ी भारत की खातिरदारी देख बेहद ज्यादा खुश हुए और सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका मैसेज भी पोस्ट किया.

 

 

 

 

 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पसंद आया भारत का स्वागत

 

शाहीन अफरीदी ने लिखा कि, जिस तरह से भारत ने हमारा स्वागत किया है हम उससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए. काफी अच्छा स्वागत था. इसके अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी ट्विटर पर लिखा कि, यहां के लोगों ने हमें शानदार रिसेप्शन दिया. सबकुछ बेहद आरामदायक था. 1.5 महीने यहां रहने के लिए तैयार हूं.

 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023: विराट कोहली से झगड़ने वाले गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान तो सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

IND vs AUS : राजकोट वनडे में गर्म हुआ ऑस्ट्रेलिया का इंजन, 63 रनों में 7 विकेट खोकर भारत ने क्लीन स्वीप का मौका गंवाया

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share