भारतीय ओपनर शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अभियान शुरू होने से ठीक पहले बीमार पड़ गए. उनके बुखार से जूझने की खबर की है. ऐसे में शुभमन गिल भारत ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से लगभग बाहर माने जा रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम के लिए मुश्किल इस लिहाज से बढ़ सकती है कि वे दूसरे मैच से भी बाहर बैठ सकते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. यह मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. शुभमन को डेंगू होने की आशंका है. अभी भारतीय टीम मैनेजमेंट या बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहां से कहा गया है कि शुभमन की टेस्ट रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, गिल की सेहत को लेकर भारतीय टीम रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है. अगर उन्हें डेंगू होने की पुष्टि होती है तब वह कम से कम सात से 10 दिन के लिए बाहर बैठ सकते हैं. डेंगू से रिकवर होने में वक्त लगता है. इससे वे न केवल 8 अक्टूबर के ऑस्ट्रेलिया मैच बल्कि 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान मैच से भी बाहर हो सकते हैं. शुभमन जब टीम इंडिया के साथ तिरुवनंतपुरम से चेन्नई गए थे तब उन्होंने मास्क लगा रखा था. इससे माना जा सकता है कि वे पिछले दो दिन से बुखार से जूझ रहे थे. अभी देखना होगा कि उनकी बुखार सामान्य है या फिर डेंगू है.
बीसीसीआई ने शुभमन की सेहत को लेकर कहा था कि वह ठीक नहीं है. उस पर करीबी नज़र रखी जा रही है. उसके जल्दी ठीक होने की उम्मीद है.
शुभमन की बुखार ने भारत को दिया सिरदर्द
शुभमन अभी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने मौजूदा सत्र में 1200 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल पांच शतक और इतने ही अर्धशतक वनडे में लगाए हैं. वे कप्तान राोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हैं. उनके बाहर होने से भारत के लिए दो मुश्किल होगी. एक, भारत को नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना होगा. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ इशान किशन को आजमाया जा सकता है. दो, भारत वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में एक इनफॉर्म बल्लेबाज के बिना खेलेगा.
भारत का वर्ल्ड कप शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नेदरलैंड्स, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें