टीम इंडिया के लिए नंबर-4 का सिरदर्द कौन कर सकता है समाप्त, शास्त्री व गांगुली ने इस खिलाड़ी का लिया नाम

सौरव गांगुली और रवि शास्त्री ने माना की भारत के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर चार की समस्या का हल तिलक वर्मा (Tilak Varma) ही हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team Indnia) को जहां 30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलना है. वहीं इसके बाद भारतीय टीम को अपने घर में ही पांच अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में अभी तक नंबर चार पर कोई बल्लेबाज फिट नहीं हो सका है. जिसका समाधान निकालने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दोनों ने एक खिलाड़ी पर दांव खेला है. जो इस समस्या का हल निकाल सकता है.

 

शास्त्री ने तिलक वर्मा को सराहा

 
रवि शास्त्री और सौरव गांगुली दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान प्रभावशाली डेब्यू के साथ बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा पर दांव खेला है. इन दोनों का मानना है कि बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक इस जगह पर फिट नजर आ रहे हैं. उन्हें मौका देना चाहिए. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि तिलक वर्मा के प्रदर्शन से मैं काफी प्रभावित हूं और मैं मिडिल आर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता हूं. क्योंकि मेरे हिसाब से युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसा खिलाड़ी बीच में होना चाहिए. निश्चित तौरपर उसके नाम पर मैं विचार करूंगा. अगर इन दिनों मैं अपने पैनल के साथ सेलेक्टर होता तो वर्तमान फॉर्म को वरीयता देते हुए ये देखता कि वह कैसे रन बना रहा है.

 

गांगुली ने तिलक और यशस्वी का लिया नाम 


वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे पास नंबर चार के लिए कोई बल्लेबाज नहीं है. हमारे पास कई बल्लेबाज हैं, जो वनडे क्रिकेट में नंबर चार पर खेल सकते हैं. अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते हैं तो तिलक वर्मा एक अच्छा विकल्प हैं और वह खब्बू बल्लेबाज हैं. तिलक के पास भले ही ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन वह एक दमदार युवा खिलाड़ी है. मैं यशस्वी जायसवाल को भी टॉप आर्डर में देखना चाहता हूं. वह बेख़ौफ़ होकर खेलता है.

गांगुली ने आगे कहा, "वर्ल्ड कप की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण होना चाहिए. जिसमें यशस्वी और इशान किशन जैसे युवा होने चाहिए. इसके साथ ही रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के पास कई विकल्प हैं. उन्हें बस एक मजबूत विनिंग प्लेइंग इलेवन पर ध्यान देना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Jasprit Bumrah : 327 दिन बाद मैदान में आते ही छा गए जसप्रीत बुमराह, पहली 5 गेंदों में 2 विकेट लेकर बरपाया कहर, देखें Video

Rinku Singh Debut : पिता गैस सिलिंडर का करते थे काम, मां ने लिए पैसे उधार, अब टीम इंडिया से डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह का जानें सफर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share