वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज में डेब्यू करते हुए बायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma, World Cup 2023) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. तिलक ने अभी तक तीनों टी20 मैचों में 39, 51 और नाबाद 49 रन की पारी खेली. जिसके बाद भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन से लेकर साल 2019 वर्ल्ड कप की टीम चुनने वाले पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद तक ने इस खिलाड़ी को अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक्स फैक्टर बता डाला है. इन सभी का मानना है कि भारत के मध्यक्रम में वनडे क्रिकेट में नंबर चार पर तिलक वर्मा फिट बैठेते हैं.
ADVERTISEMENT
तिलक के आने से होगा फायदा
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर तिलक वर्मा को लेकर कहा कि इस समय सभी तिलक वर्मा की बैटिंग का मजा ले रहे हैं. वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर वह बल्ले से कमाल कर रहे हैं. संजू सैमसन ने भले ही वनडे में अच्छा किया है. लेकिन तिलक के आने से फायदा हो सकता है. अब देखना होगा कि तिलक को आगे के लिए बैकअप प्लान में शामिल किया जाता है या नहीं.
लिस्ट में ए में तिलक का औसत दमदार
तिलक वर्मा की बात करें तो हैदराबाद के लिए भारत के घरेलू क्रिकेट में अभी तक 25 लिस्ट ए (50-50 ओवर) मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 5 शतक तो 5 फिफ्टी दर्ज हैं. जबकि इस दौरान तिलक का औसत 56.18 का है. जिसको लेकर भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने भी अश्विन की बात पर सहमती जताते हुए पीटीआई से कहा, "हैदराबाद के लिए तिलक का लिस्ट ए रिकॉर्ड शानदार है. 25 मैचों में उनका औसत 55 से ऊपर का है. पांच शतक और पांच अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं. जिसका मतलब है कि 50 प्रतिशत उन्होंने अपनी फिफ्टी को शतक में तब्दील किया है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर का है. मेरे ख्याल से अगर श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर तिलक वर्मा कोई बुरा विकल्प नहीं होंगे. लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि तिलक भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी समय तक खेलने वाले हैं."
ये भी पढ़ें :-
IND vs WI, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या की शॉट से छोटी बच्ची को लगी चोट, मैच के बाद दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें Video
ADVERTISEMENT