आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन में वनडे करियर का दमदार 49वां शतक जड़कर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49 वनडे शतक) की बराबरी कर डाली. इस तरह जिन सचिन तेंदुलकर को टेलीविजन में देखकर कोहली ने बल्ला थामा. अब उन्हीं के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर विराट कोहली ने बड़ा बयान दे डाला. जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने सचिन को लेकर क्या कहा ?
विराट कोहली ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 119 गेंदों में 10 चौके से करियर का 49वां शतक पूरा किया. उसके बाद विराट कोहली को बधाई देते हुए सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा था कि मुझे 49 से 50 जाने में अब जहां 365 दिन लगेंगे. वहीं मैं उम्मीद करता हूं कि अब तुम 49 से 50वां शतक जल्दी बनाकर मेरे रिकॉर्ड को तोड़ो. इसका इंतजार रहेगा.
सचिन के इसी मैसेज का रिप्लाई देते हुए कोहली ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद कहा कि अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी पर जाना मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला पल है. मैं कभी भी नहीं उनके जैसा बन सकता हूं. मैं उन दिनों को जानता हूं, जहां से मैं आया हूं, मैं उन दिनों को भी जानता हूं जब मैंने उन्हें टीवी पर देखा है. उनसे सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.
भारत ने 243 रनों से दर्ज की बड़ी जीत
वहीं मैच में भारत के एक समय 93 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (40) और शुभमन गिल (23) पवेलियन जा चुके थे. जिसके बाद विराट कोहली ने कोलकाता की टर्निंग पिच पर मुश्किल समय को निकालते हुए 119 गेंदों में 10 चौके से शतक जड़ा, जबकि 205 मिनट तक बैटिंग करते हुए 101 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली के आलावा श्रेयस अय्यर ने भी 77 रन बनाए. जबकि अंत में 15 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के से 29 रनों की नाबाद पारी जडेजा ने भी खेली. जिससे भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 326 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में जडेजा ने गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के सामने 5 विकेट लेकर उनकी टीम को 83 रनों पर समेट दिया. जिससे भारत ने 243 रनों की विशाल जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT