World Cup 2023 शेड्यूल के बाद एक और बड़ी अपडेट, जानें कब, कहां और कैसे भारत vs पाकिस्तान मैच की मिलेगी टिकट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टिकट (ICC World Cup 2023 Ticket) बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी और तीन 15 सितंबर तक चलेगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईसीसी ने भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023, India vs Pakistan Match Ticket) को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके चलते भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच को जहां 15 अक्टूबर की बजाए 14 अक्टूबर शिफ्ट किया. वहीं बाकी मैचों की टिकट को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ गई है. अब दुनिया भर के फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए कब कैसे और कहां से टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए आईसीसी ने सात चरणों में टिकट बिक्री का ऐलान किया है.

 

25 अगस्त से शुरू होगी बिक्री


आईसीसी ने टिकट ब्रिकी के लिए नियम बनाते हुए कहा कि टिकट्स की बढती मांग और अधिक से अधिक फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान में देखने के लिए टिकट्स की बिक्री कई चरणों में की जाएगी. इसकी शुरुआत 25 अगस्त से होगी. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट फैंस को 15 सितंबर से मिलेगी. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले की टिकट तीन सितंबर को मिलेगी.

 

टिकट खरीदने के लिए क्या करना होगा ?


फैंस को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की टिकट हासिल करने के लिए 15 अगस्त के बाद से आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट में खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद उन्हें टिकट से जुड़ी सभी जानकारी आईसीसी द्वारा प्रदान की जाएगी. जहां से वह अपने पसंदीदा मैच की टिकट को समय के अनुसार बुक कर सकेंगे.

 

इन सात चरणों में मिलेगी वर्ल्ड कप 2023 की टिकट :- 


25 अगस्त - भारत के अलावा बाकी अभ्यास मैचों के टिकट के लिए विंडो खुलेगी.
30 अगस्त: गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में भारत के अभ्यास मैच के टिकट के लिए विंडो खुलेगी 
31 अगस्त: भारत के चेन्नई (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर), दिल्ली (बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर) और पुणे (बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर) मैच के लिए टिकट मिलेंगे.
1 सितंबर : भारत के धर्मशाला (बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर), लखनऊ (बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर) और मुंबई (बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर) में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलेंगे.
2 सितंबर: भारत के कोलकाता (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर) और बेंगलुरु (बनाम नीदरलैंड, 12 नवंबर) में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलेंगे.
3 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट मिलेंगे. 
15 सितंबर: सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के टिकट मिलेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 के नए शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान सहित इन 9 मैचों में हुआ बड़ा बदलाव

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share