World Cup 2023 पर बड़ी खबर, पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया के इस मैच की तारीख में भी हुआ बदलाव, 9 प्वाइंट में समझिए नया शेड्यूल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के नए शेड्यूल में टीम इंडिया के एक नहीं बल्कि दो मैचों में बड़ा बदलाव किया गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में इस साल पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का नया शेड्यूल अब जारी हो गया है. जिसमें पहले जहां भारत और पाकिस्तान (India vs Paksitan) के बीच एक मैच के शेड्यूल में बदलाव की बात सामने आई थी. लेकिन जब आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल फिर से जारी किया तो इसमें एक नहीं बल्कि कुल 9 मैचों में बदलाव किया गया है. इसमें भारत के दो मैचों में बदलाव हुआ और पाकिस्तान के अलावा नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच की तारीख में भी बदलाव हुआ है.

 

क्यों बदली गई भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख ?

 

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन आड़े आ गया. जिसके चलते सुरक्षा में कहीं कोई कमी ना रह जाए. इसलिए भारत की सुरक्षा एजेंसी ने बीसीसीआई से मैच में बदलाव का प्रस्ताव रखा. इस पर बीसीसीआई ने आईसीसी से बात की और अब वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर डाला है.

 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के इन 9 मैचों में हुआ बड़ा बदलाव :- 


इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर- पहले डे-नाईट अब सुबह 10.30 बजे से
साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया : पहले 13 अक्टूबर अब 12 अक्टूबर 
पाकिस्तान Vs श्रीलंका: पहले 12 अक्टूबर अब 10 अक्टूबर
न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः पहले 14 अक्टूबर अब 13 अक्टूबर
भारत Vs पाकिस्तानः पहले 15 अक्टूबर अब 14 अक्टूबर
इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः पहले 14 अक्टूबर अब 15 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: पहले 12 नवंबर अब 11 नवंबर
इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: पहले 12 नवंबर अब 11 नवंबर
भारत Vs नीदरलैंड्स: पहले 11 नवंबर अब 12 नवंबर (डे-नाईट)

 

5 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप 


वर्ल्ड कप की शुरुआत और उसके फाइनल मैच की तारीख में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है. 5 अक्टूबर को पहला वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा. जबकि इसके बाद 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में खेला जाना है. इस तरह 46 दिन तक चले वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 
8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या की शॉट से छोटी बच्ची को लगी चोट, मैच के बाद दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें Video

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे T20I में ड्रामा, मैदान के अंदर आकर टीम इंडिया को जाना पड़ा बाहर, जानें क्या है मामला?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share