वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगा. लेकिन इससे एक दिन पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी की महफिल जमेगी. इसमें भारत के एक से बढ़कर एक नामचीन फिल्मी सितारे शामिल होंगे. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों के साथ ही संगीत के धुरंधर भी उतरेंगे और माहौल बनाएंगे. इस दौरान वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों के कप्तान भी अहमदाबाद में जुटेंगे. वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. भारत पहली बार अकेले दम पर वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया जैसे फिल्मी सितारे ग्लैमर का तड़का लगा सकते हैं. इनके साथ शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह भी शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओपनिंग सेरेमनी में गुजराती संस्कृति पर विशेष फोकस रहेगा. ओपनिंग सेरेमनी टूर्नामेंट के पहले मैच से एक दिन पहले रखी जा रही है ताकि मैच वाले दिन समय खराब न हो. साथ ही ओपनिंग सेरमनी भी आराम से आयोजित की जा सके. इस मामले पर अभी बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है.
वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई की भव्य तैयारी
बीसीसीआई वर्ल्ड कप को भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. इसके तहत वर्ल्ड कप मेस्कॉट से लेकर एंथम लॉन्च की गई. साथ ही स्टेडियम्स की दशा भी सुधारी गई है. इन पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. अभी तक जिन भी स्टेडियम्स की तस्वीरें सामने आई हैं उनसे लगा रहा है कि दर्शकों को स्टेडियम में मजा आने वाला है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप मैचों के दौरान दर्शकों को फ्री में पानी मुहैया कराने का वादा किया है.
आईपीएल 2023 में इन सितारों ने किया था परफॉर्म
बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल 2023 के लिए भी ओपनिंग सेरेमनी रखी थी. इसमें एपी ढिल्लों, अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया शामिल हुए थे. क्लोजिंग सेरेमनी में न्यूक्लिया, जोनिता गांधी, डिवाइन, एश किंग जैसे नामों ने परफॉर्मेंस दी थी.
ये भी पढ़ें
Asian Games: 56 गेंदों पर 126 रन ठोक बल्लबेबाज का बवंडर, सिर्फ 74 रन ही बना पाई विरोधी टीम, 194 रन से मलेशिया की जीत
ODI WC 2023: भारतीय टीम के नेट गेंदबाज रह चुके हैं हारिस रऊफ, विराट कोहली को फेंक चुके हैं गेंद, बैटिंग देख रह गए थे दंग
Asian Games 2023: क्वार्टरफाइनल में किस टीम से टकराएगी टीम इंडिया, कंफर्म हो गया नाम, अब बस गोल्ड पर साधना है निशाना
ADVERTISEMENT