T20 WC खिताब जीतने के बाद फीफा ने भी रोहित शर्मा की तारीफ में बांधे पुल, इस महान खिलाड़ी से कर दी तुलना

Rohit Sharma: रोहित शर्मा और लायनल मेसी की फीफा ने फोटो शेयर की है. दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी उठाते हुए देखा गया है. इस फोटो को कई लोग पसंद कर रहे हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

ड्रेसिंग रूम के भीतर खिलाड़ियों से बात करते रोहित शर्मा

ड्रेसिंग रूम के भीतर खिलाड़ियों से बात करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने मेसी के स्टाइल की कॉपी कीRohit Sharma: रोहित ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस ट्रॉफी का काफी इंतजार था

रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा के पास एक आखिरी मौका है और उन्हें कमाल करना होगा. ऐसे में भारत ने 11 साल का सूखा खत्म कर दिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. विराट कोहली मैच के हीरो रहे जिन्होंने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली.

 

हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर अपनी मास्टरक्लास दिखाई और साउथ अफ्रीका की टीम को 169 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया ने परहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 176 रन ठोके थे. ऐसे में टीम इंडिया की जीत के बाद अब फीफा ने भी रोहित शर्मा को सम्मान दिया है. फीफा ने टीम इंडिया के कप्तान के लिए पोस्ट डाली है और उनकी तुलना लायनल मेसी से की है.

 

फीफा के ऑफिशियल हैंडल ने लायनल मेसी और रोहित शर्मा की फोटो डाली और दोनों की तुलना की. रोहित शर्मा की ये फोटो टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए थी और लायनल मेसी की फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए. बता दें कि मेसी ने भी लंबे समय बाद अर्जेंटीना के लिए फीफा वर्ल्ड कप जीता था.

 

 

 

मेसी के स्टाइल की कॉपी


वहीं रोहित शर्मा ने खिताब पर कब्जा करने के बाद मेसी की स्टाइल की कॉपी की और उस तरह चलकर आए जिस तरह मेसी ने फीफी खिताब उठाने के दौरान किया था. हालांकि इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. भारतीय कप्तान ने ऐलान कर दिया है कि वो ये फॉर्मेट छोड़ रहे हैं लेकिन टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे.

 

मैच खत्म होने के बाद रोहित ने कहा कि ये मेरा आखिरी टी20 मुकाबला था. इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर कोई समय नहीं मिलेगा. मैंने इस मैच के हर लम्हे को महूसस किया है. मैंने इस फॉर्मेट से अपने करियर की शुरुआत की थी. और मैं यही चाहता था. मैं खिताब जीतना था. मैं इस ट्रॉफी को हर हाल में जीतना चाहता था. मेरे लिए ये काफी भावुक कर देने वाला पल है. बता दें कि रोहित ने टी20 फॉर्मेट को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर छोड़ा है. रोहित ने इस फॉर्मेट में 5 टी20 शतक लगाए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC Champion : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में ये तीन खिलाड़ी बैठे-बैठे बने चैंपियन, पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ पानी पिलाते आए नजर

IND vs SA Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को भारतीय महिला टीम ने दी बधाई, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

T20 WC Final: गौतम गंभीर ने पहली बार विराट कोहली- रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका बाहर जाना...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share