T20 WC: अनुष्का शर्मा ने बताया टीम इंडिया चैंपियन बनी तो बेटी वामिका को सता रही थी यह चिंता, कहा- क्या सारे खिलाड़ियों...

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी वामिका और बेटा अकाय है.अनुष्का ने सोशल मीडिया के जरिए वर्ल्ड चैंपियन बनने पर वामिका का रिएक्शन बताया.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2017 से शादीशुदा हैं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2017 से शादीशुदा हैं.

Story Highlights:

अनुष्का शर्मा ने भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद दो कमाल की पोस्ट लिखीं.

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मेंं भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की.

अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया पर जोरदार पोस्ट लिखी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी मजेदार कमेंट किया और बेटी वामिका की मासूमियत का किस्सा साझा किया. भारत ने 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. उसने साउथ अफ्रीका को सात रन से मात दी. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में प्रोटीयाज टीम 169 रन ही बना सकी. भारत ने इसके जरिए 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती.

 

अनुष्का ने भारत के चैंपियन बनने के बाद इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग पोस्ट लिखीं. एक टीम इंडिया के लिए तो दूसरी विराट कोहली के लिए. उन्होंने कोहली को अपना घर बताया और कहा कि वह किस तरह से जश्न मनाए. कोहली ने फाइनल में 76 रन की पारी खेली. यह इस टूर्नामेंट में उनका पहला अर्धशतक रहा. इससे पहले वे रनों की कमी से जूझ रहे थे. अनुष्का ने कोहली के लिए लिखा,

 

और... मैं इस आदमी विराट कोहली से प्यार करती हूं. इसलिए आभारी हूं कि मैं तुम्हें अपना घर कहती हूं, अब जाओ और स्पार्कलिंग पानी का एक ग्लास पीकर जश्न मनाओ.

 

 

अनुष्का शर्मा ने भारत की जीत पर क्या कहा

 

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. अब वे टी20 इंटरनेशनल में आगे नहीं खेलेंगे. अनुष्का ने इससे पहले भारत के चैंपियन बनने पर भी पोस्ट लिखी. इसमें वामिका से जुड़ा किस्सा बताया और कहा,

 

टीवी पर उन्हें रोते हुए देखने के बाद हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या सभी खिलाड़ियों के पास गले लगाने के लिए कोई है... हां, मेरी प्रिय, उन्हें 150 करोड़ भारतीयों ने गले लगाया. क्या जबरदस्त जीत है और क्या कमाल की उपलब्धि है. चैंपियंस-बधाई हो.

 

 

कोहली और अनुष्का ने 2017 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी और बेटा है.

 

ये भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ को चाहिए नौकरी, T20 World Cup जीतकर बोले- बेरोजगार हो गया हूं, कोई ऑफर है तो बताओ

बड़ा खुलासा: रोहित शर्मा-विराट कोहली को संन्यास से मनाने की हुई कोशिश, सूर्या ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात, क्यों नहीं माने दिग्गज
IND vs SA फाइनल में बड़ी गड़बड़ी का आरोप, सूर्यकुमार यादव के कैच पर डेविड मिलर को मिलना चाहिए था छक्का? साउथ अफ्रीकी फैंस का बवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share