Arshdeep Singh best bowling figures: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर-8 का टिकट कटा लिया है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में यूएसए को 7 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 110 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 111 रन बना लिए. इस जीत के हीरो रहे अर्शदीप सिंह. उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर यूएसए के 4 विकेट हासिल किए. इस दमदार प्रदर्शन के साथ अर्शदीप ने आर अश्विन के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यूएसए के खिलाफ अर्शदीप ने वह कर दिखाया जो आज तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी ने हासिल नहीं किया था.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने यूएसए के खिलाफ टी20 क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजी का बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाया है. उन्होंने इस मामले में 10 साल से टॉप पर चल रहे दिग्गज आर अश्विन को पीछे छोड़ा है. आर अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन पर चार विकेट चटकाए थे. अर्शदीप और अश्विन के बाद इस लिस्ट में हरभजन सिंह का नाम आता है. हरभजन ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 13 रन देकर 4 विकेट लेने वाले आर पी सिंह का नाम हैं.
टी20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया के लिए बेस्ट बॉलिंग
4/9 - अर्शदीप सिंह बनाम यूएसए, 2024
4/11 - आर अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
4/12 - हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड, 2012
4/13 - आर पी सिंह बनाम साउथ अफ्रीका, 2007
4/19 - जहीर खान बनाम आयरलैंड, 2009
अर्शदीप सिंह को अमेरिका के खिलाफ मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का भी अच्छा साथ मिला था. हार्दिक पंड्या ने इस मैच में चार ओवर की गेंदबाजी के दौरान 14 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. पहले 3 मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर है. यहां से अब भारतीय टीम को 15 जून को अगला मुकाबला कनाडा के साथ खेलना है. फिर सुपर-8 में उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होनी है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT